आजादी का अमृत महोत्सव मनाकर विद्युत विभाग ने दिया बिजली बचाने का संदेश
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) आजादी का अमृत महोत्सव के तहत उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य कार्यक्रम का आयोजन विधुत विभाग की ओर से श्री रांगेय राधव महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान प्रतिनिधि दीपक कुमार ने की।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान प्रतिनिधि दीपक कुमार, डिस्कॉम जोनल चीफ इंजीनियर आर के मीणा भरतपुर एक्सईएन जी एल गुप्ता, एसडीएम मुनि देव यादव, बयाना एक्सईएन पी के दुवे, चेयरमैन विष्णु महावर वैर ब्लॉक अध्यक्ष सुगर सिंह, भुसावर ब्लॉक अध्यक्ष महेश मीणा, थाना प्रभारी सुमेर सिंह,, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि मुकेश कुमार एवं भुसावर प्रधान प्रतिनिधि राम खिलाड़ी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं गणेश बन्दना से किया । कार्यक्रम में एक्सईएन मयूर ध्वज शर्मा ने बताया कि उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य कार्यक्रम में योजनाओं पर आधारित नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बिजली बचाने का संदेश दिया। विद्युत विभाग की उपलब्धियों की प्रदर्शनी लगाई गई नोडल अधिकारी विवेक पालीवाल ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य डॉ बालकृष्ण शर्मा ने किया कार्यक्रम में सहायक अभियंता हिम्मत सिंह, शेर सिंह मीणा, कनिष्ठ अभियंता कपिल, निर्भय गुर्जर, एवं बिजली उपभोक्ता आदि उपस्थित रहे।