सड़क के किनारे मृत जानवरो को डाल देने से वातावरण हो रहा दूषित आमजन परेशान ,नगरपालिका वैर की लापरवाही
वैर भरतपुर (कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
कस्वा वैर नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों और मुर्दा मवेशी के ठेकेदार की ओर से कस्बे के मृत जानवरो को बयाना गेट मैगा हाइवे 45 वैर - बयाना रोड श्मशान घाट के समीप डाल दिया जाता है जिसके कारण सुबह मंदिर आने जाने वाले और मॉर्निंग वॉक करने जाने वाले व्यक्तियों को काफी दिक्कत हो रही है मृत पशुओं को कुत्ता सियार खींच कर बीच सड़क पर ले आते है जिसके कारण स्टेट मेगा हाई वे पर सड़क हादसे होते रहते है
मृत जानवरो को वैर नगरपालिका द्वारा डाला जा रहा है जिससे आम रहागीरो को बेहद दुर्गन्ध का सामना करना पड़ रहा है। मृत जानवरो की दुर्गंध से आस पास का वातावरण दूषित हो रहा है प्रातः काल घूमने फिरने जाने वाले लोगों को भी श्वास लेने में दिक्कत होती है। कुछ राहगीरों ने इस समस्या से प्रशासन को अवगत कराने की कोशिश की। लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की।
सुबह मॉर्निंग वॉक करने आने जाने वाले व्यक्तियों ने बताया कि इस रोड पर नगर पालिका वैर के पार्षद भी निकालते हैं लेकिन उन्होंने आंखें बंद कर रखी है उन्हें कुछ नहीं दिखाई देता। दीपावली त्यौहार नजदीक है और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए नगरपालिका यथाशीघ्र मृत पशुओं को यहां से हटा कर अन्यत्र स्थान पर डालें । लेकिन वैर नगर पालिका गूंगी बहरी बनी हुई है आमजन की इस समस्या की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है