डीग उपखंड में कोरोना विस्फोट , 2 दिन में 20 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव

Jul 30, 2020 - 01:48
 0
डीग उपखंड में कोरोना विस्फोट , 2 दिन में 20 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव

डीग भरतपुर

डीग -29 जुलाई डीग उपखंड में बुधवार को कोरोना विस्फोट के चलते एक दिन में 13 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है।

ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हिमांशु पाराशर के अनुसार बुधवार को भरतपुर से मिली जांच रिपोर्टों में डीग उपखंड में  13 जने कोरोना पॉजिटिव निकले हैं जिनमें से डीग कस्बे में 8 जने ,

जनूथर में 4 लोग और एक जना गांव इकलैरा  में कोरोना पॉजिटिव निकला है।

डीग कस्बे के मोरी मोहल्ला में 4 जने, मसानी मोहल्ला में दो जने, तथा नई सड़क और गोवर्धन गेट पर एक -एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। गौरतलब है की कल मंगलवार को भी डीग उपखंड में 7 जने कोरोना पॉजिटिव मिले थे इस प्रकार 2 दिन में 20 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिलना गंभीर चिंता का विषय है ।लेकिन इतना कुछ होने के बाद भी लोग सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की अवहेलना करते हुए समूचे उपखंड में धड़ल्ले से बिना माक्स पहने सोशल डिस्टेंसिंग का मखोल उड़ाते नजर आ रहे हैं।

डीग से पदम जैन की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow