हत्या व डकैती के मामले में 16 वर्ष से फरार चल रहे 4000 रूपये के ईनामी बदमाश को डीएसटी टीम ने किया गिरफ्तार

Apr 30, 2023 - 08:07
Apr 30, 2023 - 09:28
 0
हत्या व डकैती के मामले में 16 वर्ष से फरार चल रहे 4000 रूपये के ईनामी बदमाश को डीएसटी टीम ने किया गिरफ्तार

भरतपुर,राजस्थान

महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज, भरतपुर व जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर द्वारा चलाये जा रहे ईनामी वांछित अपराधियों की धरडपकड अभियान के तहत अति.पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) भरतपुर एवं वृताधिकारी वृत शहर भरतपुर के निर्देशन में 29.04.2023 को मुकेश कुमार पु.नि. प्रभारी डीएसटी भरतपुर के नेतृत्व में जिला स्पेशल टीम के ताराचन्द एचसी ,कानि. अजबसिंह, कानि. मधुसूदनसिहं व कानि. चालक दिनेष कुमार द्वारा थाना उद्योगनगर से 16 साल से पुराने हत्या व डकैती के मामले में फरार चल रहे आरोपी व ईनामी बदमाष तेजा उर्फ तेजपाल पुत्र बन्षी जाति बाबरिया उम्र करीब 57 साल चक घरवारी थाना सदर डीग को गिरफ्तार किया गया है। इस ईनामी के विरूद्ध थाना उधेगनगर पर धारा 332, 353, 399, 402, 307 आईपीसी में पंजीबद्ध था। डीएसटी टीम द्वारा उक्त ईनामी बदमाश को जिला श्योपुर मध्यप्रदेष से दस्तयाब कर अग्रिम अनुसंधान हेतु थाना उद्योगनगर पुलिस के सुपुर्द किया। ईनामी बदमाश तेजा उर्फ तेजपाल पर कार्यालय जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर द्वारा 4000रु का इनाम घोषित किया गया था। ईनामी बदमाश तेजा उर्फ तेजपाल पुत्र बन्षी उपरोक्त प्रकरण के अतिरिक्त पुलिस थाना सेवर के मु.न. 56/84 धारा 395, 397 आईपीसी में भी नामजद है। और जिला भरतपुर के समस्त थानों से उक्त ईनामी का आपराधिक रिकार्ड संकलित किया जा रहा हैं।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................