हत्या व डकैती के मामले में 16 वर्ष से फरार चल रहे 4000 रूपये के ईनामी बदमाश को डीएसटी टीम ने किया गिरफ्तार
भरतपुर,राजस्थान
महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज, भरतपुर व जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर द्वारा चलाये जा रहे ईनामी वांछित अपराधियों की धरडपकड अभियान के तहत अति.पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) भरतपुर एवं वृताधिकारी वृत शहर भरतपुर के निर्देशन में 29.04.2023 को मुकेश कुमार पु.नि. प्रभारी डीएसटी भरतपुर के नेतृत्व में जिला स्पेशल टीम के ताराचन्द एचसी ,कानि. अजबसिंह, कानि. मधुसूदनसिहं व कानि. चालक दिनेष कुमार द्वारा थाना उद्योगनगर से 16 साल से पुराने हत्या व डकैती के मामले में फरार चल रहे आरोपी व ईनामी बदमाष तेजा उर्फ तेजपाल पुत्र बन्षी जाति बाबरिया उम्र करीब 57 साल चक घरवारी थाना सदर डीग को गिरफ्तार किया गया है। इस ईनामी के विरूद्ध थाना उधेगनगर पर धारा 332, 353, 399, 402, 307 आईपीसी में पंजीबद्ध था। डीएसटी टीम द्वारा उक्त ईनामी बदमाश को जिला श्योपुर मध्यप्रदेष से दस्तयाब कर अग्रिम अनुसंधान हेतु थाना उद्योगनगर पुलिस के सुपुर्द किया। ईनामी बदमाश तेजा उर्फ तेजपाल पर कार्यालय जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर द्वारा 4000रु का इनाम घोषित किया गया था। ईनामी बदमाश तेजा उर्फ तेजपाल पुत्र बन्षी उपरोक्त प्रकरण के अतिरिक्त पुलिस थाना सेवर के मु.न. 56/84 धारा 395, 397 आईपीसी में भी नामजद है। और जिला भरतपुर के समस्त थानों से उक्त ईनामी का आपराधिक रिकार्ड संकलित किया जा रहा हैं।