ड़ीग नगर पालिका की जेसीबी, दो ट्रैक्टर, 10 कचरा गाड़ियों और अन्य सामान की कुर्की कराने पहुंचे न्यायालय के नाजिर को देखकर मचा हड़कंप

Dec 5, 2020 - 01:34
 0
ड़ीग नगर पालिका की जेसीबी, दो ट्रैक्टर, 10 कचरा गाड़ियों और अन्य सामान की  कुर्की कराने पहुंचे न्यायालय के नाजिर को देखकर मचा हड़कंप

भरतपुर,राजस्थान / पदम चंद जैन 
ड़ीग (4 दिसम्बर)  ड़ीग यहां  सिविल न्यायाधीश कनिष्ठ खंड ड़ीग  के आदेशों की अनु पालना में न्यायालय के नाजिर शुक्रवार को नगरपालिका डीग की जेसीबी ,दो ट्रैक्टर ,10 कचरा गाड़ियां व अधिशासी अधिकारी के ऑफिस और पालिका कार्यालय के सामान कि  कुर्की कराने  पालिका कार्यालय पहुंचे लेकिन अधिशासी अधिकारी के अनुपस्थित होने के कारण कुर्की की कार्रवाई नहीं हो सकी। नाजिर मदन मोहन गर्ग के अनुसार अब सोमवार को कुर्की की कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।
 क्या है मामला :----  अधिवक्ता हरिसिंह साहब सिंह  एवं अन्य ने  वर्ष 2006 में एक सिविल याचिका न्यायालय सिविल न्यायाधीश कनिष्ठ खंड डीग में दायर कर तत्कालीन तहसील  कार्यालय के करीब ढाई सौ  लंबे रास्ते में सड़क पर दोनों ओर नालियों का निर्माण कराने की मांग की थी जिस पर 3 मार्च 2017 को न्यायालय  द्वारा नगरपालिका डी को उक्त कार्य कराने के आदेश दिए गए थे जिसकी पालन नहीं किए जाने पर  याचिकाकर्ता द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र पर न्यायालय द्वारा नगरपालिका डी की जेसीबी दो ट्रैक्टर चार कचरा गाड़ियां तथा अधिशासी अधिकारी के कार्यालय का फर्नीचर तथा पालिका कार्यालय का फर्नीचर व अन्य सामान की  कुर्की किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................