नगरपालिका के रैन बसेरे में निरीक्षण के दौरान होती मिली शराब पार्टी
कामां/ भरतपुर
न्यायिक मजिस्ट्रेट रमेश कुमार कराडिया द्वारा गुरुवार की देर रात को कामां कस्बे के कोसी चौराहा के समीप स्थित एक मैरिज होम में संचालित नगर पालिका के रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान न्यायिक मजिस्ट्रेट को रैन बसेरे में अनियमितता देखने को मिली और निरीक्षण के दौरान रेन बसेरे के बगल वाले कमरों मे कोविड-19 का उल्लंघन करते हुए युवाओं की टीम शराब पार्टी दावत में व्यस्त दिखी
यह सब देख कर न्यायिक मजिस्ट्रेट रमेश कुमार कराडिया हतप्रभ रह गए और कामा पुलिस को इसकी सूचना दी गई मौके पर पहुंचे प्रशिक्षु आईपीएस सुमित मेहरडा ने मैरिज होम संचालको सहित कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। जबकि पार्टी कर रहे शराबी युवक मौका पाकर भागने मे सफल रहे। प्रशिक्षु आईपीएस सुमित मेहरडा ने बताया कि देर रात को कामां कस्बे एक मैरिज होम में कामां कस्बा के त्रिकुटिया बाजार निवासी विनीत कुमार जैन की बर्थडे पार्टी चल रही थी।
इस पार्टी में करीब 8-10 युवक शामिल थे, निरीक्षण के दौरान मौके पर शराब की बोतलें व कोल्ड ड्रिंक की बोतलें सहित अन्य खाने-पीने का सामान बरामद किया गया था। इसी दौरान न्यायिक मजिस्ट्रेट इसी परिसर में संचालित हो रहे रैन बसेरे का निरीक्षण करने पहुंचे थे, जहां उन्हें पार्टी होती हुई मिली।