NPCDCS आयुष प्रोग्राम में कार्यरत चिकित्साकर्मीयो ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को समस्या से कराया अवगत
भीलवाड़ा
प्रदेश में केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही यशस्वी NPCDCS आयुष प्रोग्राम आयुष मंत्रालय द्वारा दिनांक 31 जुलाई 2020 को बंद किया जा रहा है आयुष प्रोग्राम में कार्यरत चिकित्साकर्मी विगत 5 वर्षों से अपनी सेवाएं प्रदेश के भीलवाड़ा जिले में दे रहे हैं 161 चिकित्साकर्मी कोरोना विश्व वैश्विक महामारी के समय भीलवाड़ा प्रशासन के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर भीलवाड़ा जिले का नाम विश्व पृष्ठ भूमि पर लाने में अपना सहयोग चिकित्सा सेवाओं में दिया है
डाॅ. शुभांगी शर्मा ने बताया कि आयुषकर्मी द्वारा विश्व में सर्वप्रथम कोरोना पाॅजिटिव रोगियों को पीपीटी किट पहनकर योग करवाया है यह प्रयास विश्व में पहली बार हुआ है जो कि आयुषकर्मी (उमाशंकर शर्मा योगा अनुदेशक) द्वारा की गई जिसकी सराहना राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा की गई विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा भी भीलवाड़ा मोडल की सराहना की गई आज यह चिकित्साकर्मी अपनी सेवाएं बचाने के लिए विगत 2 दिनों से भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर एक उम्मीद के साथ बैठे हैं की शायद कोई उनकी सेवाओं को जाने से बचा सके
डॉ. शर्मा ने बताया कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. पूनियां ने आयुष चिकित्साकर्मियों के प्रतिनिधिमण्डल से मुलाकात कर उन्हें सम्बल प्रदान करते हुए कहा कि वर्तमान समय में राजस्थान सरकार द्वारा आयुष चिकित्साकर्मियों की सेवाएं नहीं होने दे रहे हैं रोल मोडल में इन चिकित्साकर्मियों का सहयोग करने एवं उपहार रूप में नेशनल आयुष मिशन आयुष्मान भारत में समायोजन करवाने के लिए राज्य व केन्द्र सरकार से मिलकर इन कोरोना योद्धाओं को इनका अधिकार दिलाएं जाएं साथ ही मेरे द्वारा जो भी आने वाले समय में जो सहयोग होगा मैं केन्द्र सरकार व राज्य सरकार से चिकित्साकर्मियांे की आवाज बनकर उनका अधिकार दिला के रहूँगा भीलवाड़ा आयुष स्टाफ युनियन द्वारा पूर्व में भी केन्द्र व राज्य के नेताओं द्वारा अपनी समस्याओं को रूबरू करवा चुके है पर अभी तक चिकित्साकर्मियों को आशा की किरण नजर नहीं आ रही है इस अवसर पर भीलवाड़ा आयुष युनियन अध्यक्ष डाॅ. शुभांगी शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां से मिला और मिलकर अपनी आयुष सेवाएं बचाये जाने को लेकर ज्ञापन दिया जिसमें उनके साथ डॉ. मांगीलाल बिश्नोई डॉ. सुनिल बिश्नोई डॉ रोहिताश शर्मा डॉ. अजमल हुसैन डॉ शिवशंकर राड़ मौजूद रहे
राजकुमार गोयल भीलवाड़ा की रिपोर्ट