भीलवाड़ा में आवासीय भूखंड आवंटन के लिए पत्रकार संगठनों ने दिया संयुक्त मांग पत्र
भीलवाड़ा ( राजकुमार गोयल) भीलवाड़ा 5 अक्टूबर / राज्य सरकार की पत्रकार आवास योजना के तहत आवासीय भूखंड से वंचित शेष पत्रकारों को आवासीय भूखंड आवंटन के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित करने की मांग को लेकर आज भीलवाड़ा के सभी प्रमुख पत्रकार संगठनों की ओर से एक संयुक्त पत्र जिला कलेक्टर आशीष मोदी को दिया गया । राजस्थान सरकार की पत्रकार आवंटन समिति के सदस्य प्रमोद तिवारी एवं पत्रकार हित कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र ओरड़िया के नेतृत्व में जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष शहजाद खान, प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुखपाल जाट, जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जार की भीलवाड़ा इकाई के अध्यक्ष प्रकाश चपलोत की ओर से दिए गए संयुक्त मांग पत्र में जिला कलेक्टर एवं न्यास अध्यक्ष मोदी को बताया गया कि नगर विकास न्यास ने दो चरणों के तहत पूर्व में स्थानीय पत्रकारों को आवासीय भूखंड आवंटित किए थे परंतु कुछ क्रियाशील पत्रकार अभी भी आवासीय भूखंड से वंचित हैं जिन्हें भूखंड आवंटित किये जाने के लिए न्यास ने आवासीय भूमि भी आरक्षित की है परंतु आवंटन प्रक्रिया प्रारंभ नहीं होने से अभी तक आवेदन पत्र आमंत्रित नहीं किये जा सके हैं जबकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर में पत्रकारों को आरक्षित दर की 30% राशि पर भूखंड आवंटित किए जा रहे हैं, इसलिए आचार संहिता से पूर्व आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाएं ताकि राज्य सरकार की पत्रकार आवास योजना का लाभ भीलवाड़ा के शेष पत्रकारों को भी मिल सके।