कोरोना बचाव के लिए चलाया नो मास्क नो एंट्री अभियान

Oct 7, 2020 - 18:32
 0
कोरोना बचाव के लिए चलाया नो मास्क नो एंट्री अभियान

भीलवाड़ा :

कोविड-19 के विरुद्ध जन आंदोलन में पुर में कार्यक्रम आयोजित

पुर. कोविड-19 नोवल कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव और आमजन में जागरूकता के लिए कोविड-19 के विरुद्ध जन आंदोलन के तहत उपनगर पुर जोन 4 में बुधवार को जोन समन्वयक योगेश दाधीच के निर्देशन में राजकीय और निजी संस्थानों में नो मास्क नो एंट्री अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगों को मास्क पहनने, साबुन से हाथ धोने और दूरी रखने के लिए प्रेरित किया गया। सीनियर स्कूल, सीनियर बालिका स्कूल, सेकेंडरी बालिका स्कूल, पटवार भवन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पोस्ट ऑफिस, सहकारी समिति, बस स्टैंड आदि स्थानों पर कोरोना के विरुद्ध जागरूक किया। जोन के पर्यवेक्षण अधिकारी सचिव नगर विकास न्यास संजय कुमार शर्मा ने गतिविधियों का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर पुर संघर्ष सेवा समिति के संरक्षक रोशन महात्मा, सचिव महावीर व्यास, महासचिव योगेश सोनी, प्रवक्ता नंद दास वैष्णव, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के गौतम दुरगड़, पत्रकार निर्मल सिंघवी, बीएलओ रमेशचंद्र सेन, दीपा चौधरी, स्वास्थ्य निरीक्षक राजेश गौरण, एनसीसी कैडेट दीपक धोबी, गोपाल सिंह राठौड़, युवा कार्यकर्ता अमृत विश्नोई, जमादार राजेश सिंगोदिया ने कोरोना के विरुद्ध लोगों को जागरूक किया। इसी क्रम में गुरुवार को मास्क वितरण किया जाएगा।

भीलवाड़ा से राजकुमार गोयल

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow