भीलवाड़ा में जोन 8 कमेंटी सदस्यो ने नो मास्क नो एन्ट्री अभियान मे निजी व सरकारी कर्मचारियों से की अभियान मे सहयोग करने की अपील

Oct 7, 2020 - 18:29
 0
भीलवाड़ा में जोन 8 कमेंटी सदस्यो ने नो मास्क नो एन्ट्री अभियान मे निजी व सरकारी कर्मचारियों से की अभियान मे सहयोग करने की अपील

भीलवाड़ा :

जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे नो मास्क नो एन्ट्री अभियान के अन्तर्गत जोन 8 टीम सदस्यो द्वारा आज सभी निजी एवं सरकारी कार्यालयों मे जाकर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अभियान की सफलता के लिए सहयोग की अपील की जोन 8 के सदस्य एवं स्वयंसेवी संस्था सुमंगल सेवा संस्थान के संस्थापक सदस्य अमित काबरा ने बताया कि प्रशासन द्वारा गठित जोन 8 कमेंटी के सभी सदस्यो द्वारा वार्ड संख्या  25 ,26, 47 एवं 48 मे संचालित निजी एवं सरकारी कार्यालयों मे जाकर विभागीय अधिकारियो एवं कर्मचारियों से नो मास्क नो एन्ट्री अभियान मे सहयोग की अपील करने के साथ ही कार्यालय के प्रवेश एवं मुख्य द्वार पर स्टीगर लगाए गए साथ ही बिना मास्क पहनकर विभाग मे प्रवेश करने वालो को निशुल्क मास्क उपलब्ध करवाने के साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क की उपयोगिता को बताया गया

कमेंटी सदस्यो द्वारा आयोजित इस अभियान मे निजी एवं सरकारी कार्यालय जिनमे जल भवन कर विभाग  कृषि एवं सिंचाई विभाग तथा सभी उपविभागो के साथ ही निजी कार्यालयों  होटल ट्यूलिप समदानी मोटर्स एवं अन्य कई  कार्यालयों मे जाकर 250 से भी ज्यादा लोगो को जागरूकता के साथ अभियान मे सहयोग करने की अपील की  एवं इन कार्यालयों मे बिना मास्क प्रवेश करने वाले 70 लोगो को मास्क वितरित किए गए जोन 8 कमिटी द्वारा आयोजित इस अभियान मे स्वास्थ्य निरीक्षक प्रवीण कुमार अटवाल जमादार  प्रह्लाद आदीवाल लाल चन्द लोट नरेन्द्र लोट प्रह्लाद मल्होत्रा  NCC  जानकी सेन  आरती शर्मा स्वयंसेवी संस्था सुमंगल सेवा संस्थान सदस्यो के साथ आमजन द्वारा  सहयोग किया गया

भीलवाड़ा से राजकुमार गोयल

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow