अज्ञात कारणो से लगी आग,खेत मे पडा चारा जल कर राख
सादडी/पाली (बरकत खान)
सादडी :- सिन्दरली ग्राम पंचायत मांगलियान मार्ग पर 6 खेतो में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। जिससे काटी हुई फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणो की मदद से करीब 3 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रण किया गया।देसूरी उपखण्ड क्षेत्र के सिन्दरली से गुडा मांगलियान सड़क मार्ग पर एक खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई आग ने धीरे धीरे विकराल रूप ले लिया आग हवा के साथ फैलती हुई आधा दर्जन खेतो में जिसमे 50 बीघा जमीन को अपनी चपेट में ले लिया चारो तरफ आग ने तांडव मचा दिया। मौके पर सरपंच कानाराम मेघवाल की सुचना पर दो अग्नि शमन व तीन जेसीबी तथा दो टेक्टरो व ग्रामीणों की मदद से तीन घण्टे बाद आग पर काबू पाया गया।आग पर काबू पाने से पहले खेतो मे खड़ी व कटी हुई फसलें पूरी तरह जलकर राख हो गई जिससे किसानों को लाखों रुपयों का नुकसान हो गया।
दो अग्निशमन की मदद से मिली राहत:-
अज्ञात कारणो से लगी पर काबु पाने लिए दो अग्निशमन की मदद लेनी पडी।प्रत्यक्ष सरपंच कानाराम मेघवाल ने बताया कि ग्रामीणो के फोन से आग की सुचना मिलने पर सादडी अग्निशमन को सुचित किया।अग्निशमन आने पर आग का विकराल रूप देख बाली अग्निशमन को भी सुचित करना पडा,तब दो अग्निशमन व तीन जेसीबी तथा तीन टैक्टर वही सैकडो ग्रामीणो की मदद से आग पर नियंत्रण कर पाये।इस दौरान सरपंच कानाराम मेघवाल, समाज सेवी गणपत चौधरी,शेरसिंह राणावत गुडा मांगलियान,समाज सेवी जीवराज प्रजापत,जीवाराम चोधरी,कृषि पर्यवेक्षक नरेश कुमार सोलंकी,भारत सिंह , जगदीश सैन ,मांगीलाल राणा ,मनीष राणा, यशपाल सिंह, विजय राज,रविन्द्र प्रसाद,राहुल, रोहित आदि ग्रामीण उपस्थित
इनके खेतो मे लगी आग :-
किसान गणपत चौधरी,गुलाब चौधरी, गमनाराम चौधरी, लक्ष्मण भील,मांगीलाल राणा,भरत राणा,आदि किसानो के खैतो मे आग लगने से भारी मात्रा मे चारा जलकर राख हो गया।