अज्ञात कारणों से लगी आग में जलने से दो भैंसों की मौत, लाखों का सामान जलकर राख
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) वैर उपखंड के गांव आजादपुरा में दो परिवारों के फूंस के छप्परों में दोपहर एक बजे अचानक आग लग गई। शिवनारायण पुत्र मोहनलाल जाटव के छप्पर में आग इतनी भीषण हो गई जिससे दो भैंसों की जिंदा जल कर मौत हो गई एवं लाखों रुपए का अनाज एवं घरेलू सामान जलकर राख हो गया। आग उस समय लगी जब घर पर कोई नहीं था। आग लगने का पता लगने पर गांवों बालों की मदद से आग पर काबू पाया लेकिन आर्थिक नुकसान को नहीं बचा पाए। दूसरे परिवार जगदीश पुत्र बसंता का छप्पर एवं सामान जलकर राख हो गया आग की सूचना मिलते ही वैर उपखंड अधिकारी मुनिदेव यादव, तहसीलदार भोलाराम बैरवा, हलेना थाना प्रभारी विजय सिंह छोंकर,चकधरसोनी सरपंच प्रतिनिधि महेश शारदा, हल्का पटवारी,पशु चिकित्सकों की टीम पंचायत समिति सदस्य कश्मीरा बंटी मौके पर पहुंचे। सभी ने राज्य सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता का आश्वासन दिया एवं अग्नि पीड़ितों को प्रशासन एवं भामाशाहों द्वारा 25700रूपए एवं एक बोरी अनाज की तत्काल सहायता प्रदान की गई।