बयाना पुलिस की कार्यवाही, अवैध खनन के पत्थरों से लदे तीन वाहन जब्त
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/राजीव झालानी) जिला पुलिस अधीक्षक की सख्त हिदायत के बाद कोतवाली पुलिस ने बीती रात्रि को खनन माफियाओं व दलालों के विरूद्ध अभियान चलाकर अवैध खनन के इमारती पत्थर से ओवरलोड भरे एक ट्रक व दो ट्रैक्टर ट्रॉलीयों को पकडा है। पुलिस के अनुसार लाखों रूपए के इमारती पत्थर से ओवरलोड भरे इन वाहनों को उनमें भरी खनन सामग्री से संबंधित दस्तावेज नही दिखाए जाने पर अवैध खनन सामग्री के संदेह में जब्त किया गया है। पुलिस को मौके पर वाहनों के दस्तावेज भी उपलब्ध नही कराए जा सके बताए। यह अभियान पुलिस उपाधीक्षक अजयशर्मा की देखरेख में चलाया गया। पुलिस ने तीनों वाहनों को एमबीएक्ट के तहत जब्त किया है और बताया है कि खनन सामग्री को लेकर खनिज विभाग व ओवरलोडिंग को लेकर परिवहन विभाग को आवश्यक कार्रवाही के लिए सूचना दी गई है।