कठोल मे लगे महगाई राहत शिविर का एसडीएम सुनीता यादव ने किया निरीक्षण: विशेष योग्यजन को भेट किया रोडवेज पास
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवान दास) सरकार की ओर से लगाऐ जा रहे प्रशासन गांव के संग मंहगाई राहत शिविर में आमजन को लाभदायक साबित हो रहा है। राहत शिविर में ग्राम पंचायत कठोल का मुबारिक पुत्र शादी दिव्याग लम्बे समय से रोडवेज पास के लिए भटकता पहुचा।केई बार रोडवेज के परिवहन निगम कार्यालय में सम्र्पक करके थक चुका था।लेकिन उसका रोडवेज पास नही बन सका है। मुबारिक ने शिविर प्रभारी को अपनी समस्या बताई प्रकरण में राजस्थान पथ परिवहन निगम ने उसे पर त्वरित करते हुए प्रार्थी का विशेष योग्यजन का रोडवेज पास जारी कर दिया। जिससे मोके पर तहसीलदार अनील कुमार ने उसे ससम्मान भेट किया। पास पाकर मुबारिक की खुशी का ठिकाना नहेी रहा ओर अधिकाहरियो ओर राज्य सरकार का बार बार धन्यवाद करने लगा।
शिविर के निरीक्षण के दौरान एसडीएम सुनीता यादव नें निरीक्षण के दौरान ग्रामीणो को राहत शिविर के बारे मे विस्तार से जानकारी देते हुए सरकार की कल्याणकारी योजनाओ का लाभ उठाने के लिए जागरूक किया गया है। शिविर में सौ यूनिट बिजली फ्री, चिरंजीवी योजना,खाद्व सुरक्षा, उज्जवला योजना पेशन आदि के योजनाओं का रजिस्टे्रेशन आदि किए गए है। इस मोके पर समस्त विभागो के अधिकारी व कर्मचारी मोजूद थे।