शहर के नाले नालियों की सफाई पर लाखो रुपये खर्च: जरा सी बारिश मे कस्बा हुआ जलमग्न
भरतपुर (राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) भरतपुर में मानसून की बरसात शुरू होने से पहले शहर के नाले नालियों की सफाई पर खर्च लाखो रुपये रविवार को पहली ही बरसात में पता नही कहा वह गए। नतीजा यह रहा कि जरा सी देर की बरसात के बाद शहर के लगभग सभी प्रमुख स्थानों के साथ गली मोहल्लों की सड़कें व गलियां दरिया बन गई जिसमें बच्चे तैर तैर कर मौजमस्ती करते नजर आए। हालांकि भरतपुर शहर के लोग मानसून के सक्रिय होने के साथ आये दिन की मौसमी चेतावनी के बीच जोरदार बरसात की बाट जोह रहे थे। रविवार को दोपहर में मौसम में बदलाव के साथ आसमान में घने बादलो ने डेरा ही नही डाला अपितु कुछ देर घनघोर बरसे भी और
मौसम खुशनुमा भी हो गया लेकिन इसी के साथ शहर के अधिकांश नाले नालियां बंद होने के कारण तेज बारिश के चलते निचले इलाकों में जलभराव होने से सड़कों ने दरिया का रूप ले लिया। जल भराव से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। शहर में मुख्य बाजार की सड़कों के साथ गली मोहल्लों की गलियों में पानी भरने से दुपहिया वाहन चालकों के साथ राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कुल मिलाकर बदहाल व्यवस्था के बीच हर कोई नगरनिगम की सफाई व्यवस्था के दावों पर सवाल उठाता नजर आया। लोगो के बीच यह भी चर्चा रही कि आखिर भरतपुर बिधायक के राज्यमंत्री होने के बाद भी नाले नालियों के लाखों के बजट को कौन लोग हजम कर गए और किसी को पता भी नही लगा।