आग बरसाती गर्मी ने लगाया कर्फ्यू,,, बाजारों में सन्नाटा,,,

झुलसा देने वाली इस भीषण गर्मी में बाजारों व सब्जी मंडी जैसे भीडभाड भरे स्थानों सहित तमाम सडकों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। लोग जरूरी काम से भी घरों से बाहर निकलने में कतरा रहे है

May 28, 2020 - 02:07
 0
आग बरसाती गर्मी ने लगाया कर्फ्यू,,, बाजारों में सन्नाटा,,,

बयाना भरतपुर

बयाना 27 मई। कोरोना संकट व लाॅकडाउन के बाद अब जेठ की दोपहरी और आसमान से बरसती आग ने मानों चारों ओर कर्फ्यू सा लगा दिया है। झुलसा देने वाली इस भीषण गर्मी में बाजारों व सब्जी मंडी जैसे भीडभाड भरे स्थानों सहित तमाम सडकों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। लोग जरूरी काम से भी घरों से बाहर निकलने में कतरा रहे है। इधर कस्बे के राजकीय रैफरल अस्पताल सहित निजी चिकित्सकों के यहां उल्टी दस्त, पेटदर्द, चक्कर आने, हैजा व तापघात, जैसी बीमारीयों से ग्रस्त मरीजों की कतारें लगनें लगी है। जबकि कुछ दिनों पूर्व तक लाॅकडाउन के चलते सरकारी व निजी अस्पतालों में भी सन्नाटा पसरा हुआ था। बुधवार को बयाना में अधिकतम तापमान 46 डिग्री व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सैल्सियस बताया गया। जिससे पानी की टंकीयों में भरा पानी खोलने जैसा गर्म और लकडी व प्लास्टिक का फर्नीचर भी लोहे की भांति गर्म लगने लगा है। बुजुर्गों की माने तो भीषणगर्मी में यह नौतपा का दौर चल रहा है। जिससे नौ दिन तक भीषण गर्मी पडेगी। भीषण गर्मी के बावजूद भी अभी तक कस्बे में नगरपालिका मंडल की ओर से राहत के लिए सडकों पर पानी का छिडकाव शुरू नही किया जा सका है। 

बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow