कुम्हेर क्षेत्र के दादू-पैघोर निवासी मृतक कि पत्नी को लूपिन ने दी 11000 की आर्थिक सहायता राशि,
लूपिन कर्मी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि दादू पैघोर में विगत दिनों 11 केवी हाई टेंशन तार टूटने के कारण नवल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी
कुम्हेर भरतपुर
कुम्हेर क्षेत्र के दादू-पैघोर निवासी मृतक की पत्नी को लूपिन ने दी 11000 की आर्थिक सहायता विगत दिनों बिजली का तार टूटने के कारण मृतक युवक की पत्नी को लूपिन द्वारा उपखण्ड अधिकारी उत्सव कौशल की अगुवाई में आर्थिक सहायता प्रदान की गई। लूपिन कर्मी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि दादू पैघोर में विगत दिनों 11 केवी हाई टेंशन तार टूटने के कारण नवल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक के घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण लूपिन के अधिशासी अधिकारी सीताराम गुप्ता द्वारा मृतक की पत्नी मुन्नी देवी के 11000 की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई थी
कुम्हेर से नरेंद्र सिसोदिया कि रिपोर्ट