गौ पुत्र सेना ने राष्ट्रीय अध्यक्ष संपत सिंह को गौ माताओं को हरा चारा गुड खिलाकर दी भावभीनी श्रद्धांजली
कार्यकर्ताओ द्वारा गो पुत्र सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संपत सिंह जी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेकर गो पुत्र सेना व गौ माता की सेवा के लिए तन मन धन से समर्पित होकर होकर कार्य करने करते हुए इस सेवा कार्य को आगे बढ़ाने की शपथ ली
महुआ दौसा
महुआ 27 मई गौपुत्र सेना के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष गौपुत्र सम्पत सिंह जी जिनका ह्र्दयगती रुक जाने के कारण विगत 14 मई को स्वर्गवास हो गया था, मंगलवार को उनकी तेरहवी के अवसर पर सम्पूर्ण भारतवर्ष की गौपुत्र सेना ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष गौ पुत्र संपत सिंह के लिए श्रद्धांजलि सभा व गायो के लिए गौ भोज का आयोजन किया।
इसी गौभोज के क्रम में गौपुत्र सेना, के गो पुत्रों स्वयंसेवकों गो भक्तों द्वारा दौसा जिला मुख्यालय सहित लालसोट बांदीकुई सिकराय मंडावर महुआ कस्बे में सुबह बेसहारा गौवंश के लिये हरी सब्जियां पालक सूखा चारा पक्षियों के लिये जंवार (धान), पक्षियों के लिए पानी के परिंडे और कुतों को बिस्किट व रोटियां खिलाई गयी व इसके पश्चात मंगलवार को गो पुत्र सेना के राष्ट्रीय सचिव गो पुत्र अवधेश अवस्थी के सानिध्य में गौपुत्र सम्पतसिंह जी को श्रद्धांजलि देने के लिए शोक सभा पूरे देश में कौराना महामारी के कारण सरकार की एडवाइजरी अनुसार उचित दूरी बनाकर महुआ उपखंड मुख्यालय स्थित श्री कृष्ण गोपाल गौशाला में आयोजित की गई जिसमें गौपुत्र सेना के कार्यकर्ताओ द्वारा गो पुत्र सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संपत सिंह जी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेकर गो पुत्र सेना व गौ माता की सेवा के लिए तन मन धन से समर्पित होकर होकर कार्य करने करते हुए इस सेवा कार्य को आगे बढ़ाने की शपथ ली
इस अवसर पर गो पुत्र सेना के राष्ट्रीय सचिव गो पुत्र अवधेश अवस्थी गो पुत्र राजीव गुर्जर गौ पुत्र हर्ष हिंदू गो पुत्र अनिल गुर्जर गो पुत्र खेमचंद केवाडिया गौ पुत्र जितेंद्र सिकलीगर गो पुत्र मनन अवस्थी लक्ष्मण चौधरी सौरभ शर्मा सहित अनेक गौ भक्तों पशु पक्षी प्रेमियों ने गौ पुत्र संपत सिंह को के द्वारा गौमाता और जीव-जंतुओं के लिए किए गए कार्य को याद करते हुए श्रद्धांजलि देकर उनके द्वारा गौ माता के हितार्थ किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला ।
अवधेश कुमार अवस्थी की रिपोर्ट