ग्रामीणों को किया जागरूक बताए मौसमी बीमारीयों से बचने के उपाय

Jul 6, 2020 - 00:48
 0
ग्रामीणों को किया जागरूक बताए मौसमी बीमारीयों से बचने के उपाय

बयाना,भरतपुर 
बयाना 05 जुलाई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार बयाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जागरूकता अभियान की शुरूआत कर ग्रामीणों को मलेरिया व अन्य मौसमी बीमारीयों से बचाव की जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया जा रहा है। उपखंड के गांव चहल में भी शनिवार को ऐसे ही एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों ने बडी संख्या में भाग लिया।  इस दौरान मास्क लगाने व सोशल डिस्टैंसिंग की पालना का विशेष ध्यान रखा गया। आयोजन के दौरान ब्लाॅक हैल्थ सुपरवाइजर मानसिंह मीणा व मलेरिया इंस्पैक्टर परषोत्तम कुमार ने ग्रामीणों को बताया कि वह मलेरिया व अन्य मौसमी बीमारीयों तथा कोरोना से बचने के लिए अपने घरों के अंदर व आसपास तथा अपनी निजी स्वच्छता का विशेष  ध्यान रखें। कही भी गंदगी, कचरा, कीचड या गंदा एवं बरसाती पानी जमा नही होने दें।  मच्छरों की रोकथाम के पर्याप्त उपाय भी अपनाऐं और कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाने, सेनेटाइजर व सोशल डिस्टैंसिंग की पालना करने आदि नियमों का खास ध्यान रखें और अत्याआवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें तथा स्वास्थ्य में किसी भी प्रकार की गडबडी होने पर तुरंत निकट के चिकित्सा अधिकारी को दिखा कर परामर्श व उपचार लें। कार्यक्रम में वहां की एएनएम हर्षिता कुमारी, आशा सहयोगिनी एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता आदि भी मौजूद रहीं। इस दौरान मलेरिया की रोकथाम के लिए चहल गांव के 221 परिवारों को मच्छरदानियों का निशुल्क वितरण किया गया। ब्लाॅक हैल्थ सुपरवाइजर के अनुसार मलेरिया उन्नमूलन कार्यक्रम के तहत बयाना क्षेत्र के 15 गांवों का चयन किया गया है।

  • बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................