जन आक्रोश रैली में नेताजी को झेलना पड़ा जनता का आक्रोश: भाजपा की उपलब्धि गिनाए बिना लौटना पड़ा वापस
मकराना (नागौर राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) खबर नागौर जिले के मकराना से है जहां विधायक को ग्रामीणों ने विकास कार्य नही होने से घेरा। राजस्थान में चल रहे भाजपा के जन आक्रोश रैली के दौरान भाजपा द्वारा निकाली जा रही जन आक्रोश रैली में मकराना विधायक को ग्रामीणों का आक्रोश देखने को मिला। जानकारी के अनुसार मकराना उपखंड के ग्राम मोड़ीचारणा में ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक रूपाराम मुरावतिया को खूब खरी खोटी सुनाई। ग्रामीणों ने विधायक सहित भाजपा कार्यकर्ताओं को आड़े हाथ लेते हुए कहा की विधानसभा के कई ऐसे गांव है जिनमें विधायक कोष से काम नही हुआ और चार सालों में विधायक ने चुनाव जीतने के बाद पहली बार अपनी शक्ल दिखाई है। ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य नही होने से ग्रामीणों में काफी नाराजगी है। इस मौके पर विधायक ने विभिन्न विकास कार्यों को गिनाया जिस पर ग्रामीणों ने कहा की कई ऐसे कार्य है जिनकी स्वीकृतियां जारी हो चुकी है लेकिन विकास कार्य शुरू नही हुआ है। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों से समझाइश कर मामले को शांत किया और आगामी दिनों में समस्त वंचित ग्रामीण इलाकों में भी विकास कार्य समय पर कराए जाने का आश्वासन दिया।