मतदाता सूची में समय से पूर्व लक्ष्य पूर्ण करने वाले बीएलओ का किया सम्मान
मकराना (नागौर राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) भारत निर्वाचन आयोग निर्वाचन विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने हेतु 17 प्लस आयु वर्ग के विद्यार्थियों, छात्र छात्राओं के प्रपत्र 6 में अग्रिम आवेदन लेने, 18 व 19 आयु वर्ग के युवाओं के नाम जोड़ने एवं मतदाता सूचियों में वंचित रही महिला मतदाताओं के नाम जोड़ने बाबत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मकराना में अभियान चलाकर 09 नवम्बर 2022 से 20 दिसम्बर 2022 तक अभियान के तहत लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसकी समीक्षा बैठक शुक्रवार को उपखण्ड कार्यालय में उपखंड अधिकारी जेपी बैरवा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान उपखंड के बीएलओ, सुपरवाइजर ने प्रगति रिपोर्ट सौंपी। इस दौरान निर्वाचन विभाग से प्राप्त लक्ष्य अनुरूप शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले बीएलओ को साफा पहनाकर स्वागत किया गया। बैठक में बूथ वार आवंटित लक्ष्य के विरुद्ध बीएलओ द्वारा अर्जित प्रगति की समीक्षा की गई। जिसमें न्यून प्रगति अर्जित बीएलओ एवं सुपरवाइजर को आगामी 3 दिनों के भीतर सुधार लाने हेतु निर्देशित किया गया एवं लापरवाही बरतने वाले बीएलओ सुपरवाइजर के विरुद्ध निर्वाचन नियम के तहत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। स्वीप गतिविधियों के तहत छात्र-छात्राओं को डिजिटल माध्यम से वोटर्स पोर्टल की जानकारी देने हेतु निर्देशित किया गया। अभियान के दौरान घर-घर सर्वे कर आधार सूचना एकत्रीकरण कर मतदाता सूची में दर्ज करते हुए शत-प्रतिशत कार्य संपन्न करने हेतु निर्देशित किया गया।
इनका किया सम्मान
निर्वाचन विभाग से प्राप्त लक्ष्य अनुसार शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले बीएलओ शकूर अली अध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रानी गांव, बन्नाराम प्रबोधक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नांदोली चांदावत, अर्जुन राम बागड़ी वरिष्ठ अध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चावंडिया, शाहनवाज हुसैन अध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुर्जरों की ढाणी जूसरी, ईश्वर सिंह शेखावत वरिष्ठ अध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माताभर मकराना, मोहम्मद सलीम अध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नंबर 1 मकराना, आनंद कुमार आर्य प्रबोधक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नांदोली चांदावत, रमेश कुमार पारीक अध्यापक राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मकराना, रामकिशोर मीणा अध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खिलेरिया नाड़ा मकराना को शत प्रतिशत कार्य समय से पूर्व करने पर उपखंड अधिकारी जेपी बैरवा, चुनाव शाखा प्रभारी रामावतार बंजारा ने माला पहना कर सम्मान किया।