राजस्थान प्रदेश संयुक्त सचिव महेश चन्द मीना का राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण भारत संगठन की टीम द्वारा भव्य स्वागत सत्कार
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना,
अलवर के रैणी-उपखंड मुख्यालय के रैणी कस्बे मे राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण भारत संगठन की टीम द्वारा गुरुवार को महेश चन्द मीना(खोहरा चौहान) का राजस्थान प्रदेश संयुक्त सचिव पद की जिम्मेदारी सौपने की खुशी मे पूरी टीम ने राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश मीना का आभार प्रकट करते हुए राजस्थान प्रदेश संयुक्त सचिव तथा अलवर जिला संयुक्त सचिव महेश चन्द्र मीना खोहरा चौहान का फूल मालाओ से व साफा बांधकर भव्य स्वागत सत्कार किया तथा आपस मे एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुह मिठा किया तथा सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त कर संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया तथा संगठन की हर माह मिटिंग करने का निर्णय लिया गया तथा ज्यादा से ज्यादा सदस्य व पदाधिकारी जोडने का संकल्प लिया एवं संगठन हमेशा गरीब दलित शोषित वर्ग की सेवा करता रहेगा और यह संगठन बिना किसी जाति धर्म के आधार पर सर्वसमाज की नि:स्वार्थ सेवा करता रहेगा और मानवीय अत्याचार के खिलाफ , भ्रष्टाचार , रिश्वत तथा महिलाओ के अत्याचार के खिलाफ व बाल श्रम सहित अनेक प्रकार से आमजन के हित मे अनवरत रूप से कार्य करते रहने का आह्वान किया ।
पुलिस प्रशासन तथा अन्य दूसरे प्रशासनिक अधिकारियो का संगठन द्वारा लगातार सहयोग किया जावेगा तथा आमजन के हित मे सम्बन्धित जिम्मेदार उच्चाधिकारीगण से सहयोग प्राप्त कर आमजन की सेवा करने के लिए तत्पर रहेगा तथा भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए संगठन द्वारा समय समय पर आरटीआई एक्ट 2005 का भी उपयोग किया जावेगा।
गुरूवार को संगठन की मिटिंग के दौरान ये सभी चर्चा सभी के द्वारा की गई तथा हाल ही मे संगठन द्वारा जल्द ही जल जीवन मिशन योजना के तहत जलदाय विभाग द्वारा की जा रही देरी को लेकर भी चर्चा की गई क्योंकि गर्मी का मौसम है और गर्मी के मौसम मे तो पानी की और भी ज्यादा आवश्यकता बढ जाती है इसलिए संगठन के द्वारा सम्बन्धित जिम्मेदार उच्चाधिकारीगणो से सम्पर्क किया जावेगा और जल्द से जल्द रैणी क्षेत्र मे जल जीवन मिशन योजना के तहत नल कनेक्शन कराते हुए पानी सप्लाई चालू कराने को प्राथमिकता दी जावेगी।