राजस्थान युवा महोत्सव 8 एवं 9 अगस्त को
लक्ष्मणगढ़ ,अलवर(कमलेश जैन)मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के तहत ब्लॉक स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव के सफल आयोजन के पश्चात जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन 8 एवं 9 अगस्त को किया जाएगा।
राज्य सरकार प्रदेश की विलुप्त होती कलाओं को पुनर्जीवित करने तथा युवा प्रतिभाओं को तलाश कर उन्हें प्रोत्साहित करने की मंशा से यह आयोजन कर रही है। सरकार की भावना के अनुरूप जिले में पूर्ण गरिमा के साथ भव्य रूप से यह आयोजन किए जाएं, ताकि अधिक से अधिक युवा प्रतिभाओं को अपनी कला के प्रदर्शन का अवसर मिल सके। युवा महोत्सव में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए संबंधित अधिकारियों को समितियों का गठन कर अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपते हुए
कार्यक्रम को भव्य रूप से आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। युवा महोत्सव आयोजन से जुड़े सभी विभागों एवं संस्थाओ को कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए है। ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाली विभिन्न 17 प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्थान युवा महोत्सव कार्यक्रम में एनसीसी, स्काउट, नेहरू युवा केन्द्र के वॉलिन्टियर्स व अन्य स्वयंसेवकों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जाए।