कोठारी नदी से ऋण मुक्तेश्वर महादेव रायपुर के लिए शिवभक्तों ने निकाली कावड़ यात्रा किया जलाभिषेक
गुरलाँ,भीलवाडा(बद्री लाल माली)
भीलवाड़ा उपखंड रायपुर में श्रावण माह में शिवभक्तों द्वारा कावड़ियों ने कावड़ यात्रा श्री समेलिया महादेव थला कोठारी नदी से थला, सुरास, बोरागांव होतें हुए श्री ऋण मुक्तेश्वर महादेव पर सम्पूर्ण हुईं 71 कावडियों की कावड़ यात्रा में पांच वर्षीय शिवाय सेन आकर्षण का केन्द्र रहा है सुबह करीब नौ बजे सभी कावड़ियों समेलिया महादेव के आरती कर कोठारी नदी से बहते जल से से हुए कावड़ भर कर सभी कावड़ियों द्वारा कावड़ डिजे ढोल संग नाचते गाते हुए हर हर महादेव, जय भोले बाबा उदघोष करते हुए चल रहे हैं साथ महिला मंडल भी लहरिया पहनकर गीत गाती हुई साथ चल रही है कावड़ यात्रा के दौरान थला-सुरास-बोराणा में शिवभक्तों द्वारा पुष्प वर्षा कर जगह जगह स्वागत करते हुए हर महादेव का उद्घोष किया गया कावड़ यात्रा मुक्तेश्वर महादेव रायपुर में सभी कावड़ियों ने कावड़ से महादेव का जलाभिषेक किया और कावड़ियों व ग्राम वासियों डीजे संग नीचे व महादेव के जयकारे लगाएं
कावड़ यात्रा का आयोजक श्री ऋण मुक्तेश्वर महादेव रायपुर के शिवभक्तों द्वारा किया गया