राजस्थान सरकार 10 अगस्त से देगी स्मार्ट फोन
लक्ष्मणगढ़ ,अलवर (कमलेश जैन )राजस्थान सरकार प्रदेश की महिलाओं को अब 10 अगस्त से इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत सरकार स्मार्ट फोन वितरित करने जा रही है। इस संबंध में जिलाधीश अलवर द्वारा उपखंड अधिकारियों की वीसी के माध्यम से मीटिंग का आयोजन किया।
लक्ष्मणगढ़ उपखंड अधिकारी सुभाष यादव ने बताया कि प्रथम चरण में 40 लाख महिला लाभार्थियों को ही स्मार्ट फोन दिए जाएंगे, इसके लिए प्रदेशभर में दस अगस्त से शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविरों के आयोजन को लेकर जिला कलक्टर ने दिशा-निर्देश जारी किए है। शिविर का आयोजन जिला कलक्ट्रेट, पंचायत समिति, नगर पालिका, राजकीय विद्यालय, महाविद्यालय व अन्य राजकीय कार्यालयों में आयोजित किए जाएंगे।
शिविर को लेकर सभी तैयारियां छह अगस्त तक पूरी करने के निर्देश भी दिए हैं। प्रत्येक शिविर पर 7,8 व 9 अगस्त को लाइव मॉकड्रिल की जाएगी जिसमें 10-10 लाभार्थियों को स्मार्टफोन का वितरण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में सरकारी विद्यालयों में 9वीं से 12वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्राएं, सरकारी उच्च शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत छात्राएं, विधवा या एकल नारी पेंशन प्राप्त कर रही महिलाएं, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी के तहत 100 कार्य दिवस (वर्ष 2022-23) पूर्ण करने वाले परिवार की मुखिया, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 50 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले परिवार की मुखिया को स्मार्ट फोन दिये जायेंगे।