श्वांस की तकलीफ के चलते युवक की मौत कोविड-19 गाइडलाइन के तहत दाह संस्कार किया
युवक को सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था जहां युवक को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी इस युवक को ऑक्सीजन लगाकर अलवर रैफर किया गया था
गोविन्दगढ़ अलवर
गोविंदगढ़ कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सांस में तकलीफ होने से मृत्यु हो जाने पर युवक की मंगलवार को कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना के तहत युवक का दाह संस्कार किया गया । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी मंगतूराम चौधरी ने बताया कि समीपवर्ती ग्राम मस्तपुर के 23 वर्षीय दीपक को सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था जहां युवक को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी इस युवक को ऑक्सीजन लगाकर अलवर रैफर किया गया था जहां रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया था मृतक के परिजनों के द्वारा मृतक को सीधा गांव ले जाने की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन को दी जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए मृतक के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदगढ़ की मोर्चरी में रखवाया और मंगलवार को कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत मृतक का दाह संस्कार करवाया गया
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी मंतूराम चौधरी ने बताया कि मृतक के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं मृतक टीवी बीमारी से ग्रसित बतलाया गया है जिसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदगढ़ में 2 साल पहले इलाज चला था
कृष्णा सोलंकी