लोकडाउन में फंसे मजदुरो ने विद्यालय की सफाई की
लॉकडाउन और पुलिस सख्ती के बावजूद कई परिवार अपने कार्यस्थल से सैकड़ों किलोमीटर दूर स्थित, अपने घर के लिए पैदल ही निकल पड़े हैं
नगर भरतपुर
कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए लोगों में लॉकडाउन के बाद लोगो मे आपने घर जल्द से जल्द पहुचने की आशंका घर कर गई यही कारण है कि, लॉकडाउन और पुलिस सख्ती के बावजूद कई परिवार अपने कार्यस्थल से सैकड़ों किलोमीटर दूर स्थित, अपने घर के लिए पैदल ही निकल पड़े हैं
नगर कस्बे के सीकरी रोड स्थित
लॉक डाउन के चलते कस्बे के सीकरी रोड स्थित रेवती देवी राजकीय बालिका विद्यालय में ठहरे 11 बिहार के यात्रियों द्वारा विद्यालय के पुरे परिसर को साफ किया और परिसर में झाड़ियों को काटकर कचरापात्र में डाला और पौधा रोपण किया।
अर्जुन व अजय ने कहा कि हम एक माह से नगर में रुके हुए हैं हमको यहाँ बहुत बढ़िया खाना, रहना-सहना मिला जिसका कोई कर्ज नहि उतार पाएँगे आप लोगों ने हमारा इतना ध्यान रखा इसको स्थान को साफ सुधरा रखना हमारा फ़र्ज़ हैं ।
लोकेश खंडेलवाल