कार्यवाहक एसडीएम ने हरी झंडी दिखाकर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए निकाली वाहन जागरूकता रैली
डीग,भरतपुर
डीग- 2 जुलाई देश में कोरोना वायरस संक्रमण के निरंतर बढ़ते हुए ग्राफ को देखते हुए राज सरकार के निर्देश पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए गुरुवार को कस्बे मेंवाहन जागरूकता रैली का निकाली गई। जिसे गणेश मंदिर के पास सिंह पोलगेट से कार्यवाहक एसडीएम सोहन सिंह नरूका ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इसमें उपखंडीय अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ कोरोना वालंटियर ने भाग लिया। यह वाहन रैली सिंह पोलगेट से शुरू होकर कस्बे के मुख्य बाजारो में होते हुए लोहा मंडी ,नई सड़क व पुराना बस स्टैंड से गणेश मंदिर पर संपन्न हुई। इस मौके पर कार्यवाहक एसडीएम नरूका ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए मास्क लगाकर रहे व बार-बार अपने हाथों को साबुन से धोने के साथ सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की पालना करें तभी इस महामारी से बचाव हो सकेगा। रैली में प्रमुख रूप से विकास अधिकारी डॉ दिपाली शर्मा, थाना प्रभारी गणपत राम चौधरी, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी मनीष शर्मा, सीवीईओ तारा सिंह सिनसिनवार, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हिमांशु पाराशर ,टाउन चौकी प्रभारी अजय यादव ,सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी और कोरोना वालंटियर शामिल थे।
- डीग से पदम जैन की रिपोर्ट