विद्युत सतर्कता 7 टीमों ने 44 स्थानों पर विद्युत चोरी पकड़ कर लगाया 8 लाख रुपये जुर्माना
डीग,भरतपुर
डीग,2 जुलाई - डीग उपखंड में गुरुवार को विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता राम खिलाड़ी मीणा के निर्देशन में विद्युत छीजत रोकने के उद्देश्य से 7 विद्युत सतर्कता टीमों ने डीग कस्बा तथा ग्रामीण क्षेत्र में छापेमारी कर 44 स्थानों पर विद्युत चोरी पकड़ते हुए 8 लाख रुपए जुर्माना लगाया है।
सहायक अभियंता अनुराग शर्मा ने बताया है अधिशासी अभियंता खंड डीग बीडी गोयल के नेतृत्व में सहायक अभियंता डीग अनुराग शर्मा , सहायक अभियंता कुम्हेर निर्भय सिंह ,कनिष्ठ अभियंता कृष्ण वीर सिंह, अमित भारद्वाज ,भीम सिंह पुरिशत्रिपाठी परविंदर सिंह ,और जीतेश मीणा के नेतृत्व 7 सतर्कता टीमों ने फीडर इंचार्जों के साथ डीग कस्बे में तथा गांव पूंछरी का लौठा परिक्रमा मार्ग, गढी लोधा बडेसरा, ढभारा, मोरोली, मवई ,दांतलोठी तथा कस्बा खोह में 44 लोगों के यहां छापेमारी कर विद्युत चोरी पकड़ते हुए 8 लाख रूपए जुर्माना लगाया है।
- डीग से पदम जैन की रिपोर्ट