कस्बे हलवाई सहित फिर पाए 3 कोरोना पॉज़िटिव
बयाना,भरतपुर
बयाना 02 जुलाई। बयाना कस्बे में गुरूवार को एक हलवाई सहित तीन जनों की फिर से कोरोना पॉज़िटिव रिपोर्ट आने पर खलबली मच गई। इस हलवाई के छोटे भाई की भी दो दिन पूर्व कोरोना पॉज़िटिव रिपोर्ट आने पर इस दूसरे भाई की भी जांच कराई गई थी। जिसकी रिपोर्ट गुरूवार शाम को आई थी। दोनों भाइयों की कोरोना पॉज़िटिव रिपोर्ट आने पर उनकी छोटे बाजार स्थित हलवाई की दुकान को कुछ दिनों के लिए बंद करवा दिया गया है। दोनों हलवाई बंधुओं की कोरोना पॉज़िटिव रिपोर्ट आने से उनके सम्पर्क मे रहे लोगों व ग्राहकों में अब काफी हलचल मची हुई है। यहां के ब्लाक हैल्थ सुपरवाइजर मानसिंह मीणा के अनुसार इनके अलावा कस्बे के कल्याण कालोनी निवासी एक जनें व जाटव बस्ती निवासी एक अन्य जनें की भी आज कोरोना पॉज़िटिव रिपोर्ट आई है। जाटव बस्ती निवासी यह युवक कुछ दिन पूर्व कोरोना पॉज़िटिव पाई गई गर्भवती महिला का परिजन बताया है। बयाना कस्बे में एक बार फिर से कोरोना पॉज़िटिव मरीज पाए जाने का सिलसिला शुरू होने के बावजूद भी लोग मास्क लगाने स्वच्छता व सोशल डिस्टैंसिंग जैसे नियमों की अवहेलना करने से बाज नही आ रहे है। बाजारों में खासतौर से सब्जी मंडी में होने वाली भीड को देखकर तो ऐसा लगता है मानो कोरोना की ना तो ग्राहकों को ना ही दुकानदारों को कोई परवाह है। इस मामले में अब पुलिस व प्रशासन भी थकहार कर ढुलमुल हो चुका है। इधर मेडीकल विभाग की टीम ने गुरूवार को यहां के आदर्श नगर में अभियान चलाकर कोरोना जांच के लिए 10 जनों के स्वेच्छा से सैम्पल लिए जिन्हें जांच के लिए भरतपुर भेजा गया है। डा. हेमेन्द्र बंसल के अनुसार भाजपा नेता धर्मसिंह चैधरी व उनके परिजनों सहित 10 जनों ने कोरोना जांच के लिए स्वेच्छा से सैम्पलिंग कराई है।
- बयाना संवाददाता राजीव झालानी