पानी की मांग को लेकर किसान संघर्ष समिती आज सौंपेगी ज्ञापन
बयाना भरतपुर
बयाना 25 अक्टूबर। किसान संघर्ष समिती की ओर से पिछले कई वर्षों से चलाए जा रहे आंदोलन के तहत सिंचाई व पीने के पानी की मांग को लेकर आज सोमवार को यहां प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित अलग अलग ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंपे जाऐंगे। समिती के संयोजक इंदलसिंह जाट के अनुसार भरतपुर जिले की सूखी पडी गंभीर नदी ,वाणगंगा व रूपारेल एवं पार्वती नदी आदि नदियों का मिलान कर पूर्वी राजस्थान को सरसब्ज बनाने के लिए बनाई गई राजस्थान ईस्टर्न कैनाल परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना की स्वीकृति प्रदान कर इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कराने व बंधबारेठा का पूरा पानी केवल किसानों के खेतों की सिंचाई के लिए सुरक्षित किए जाने और बयाना, वैर ,भुसावर, हलैना व नदबई एवं उच्चैन क्षेत्र को भी चंबल पेयजल योजना में शामिल किए जाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम अलग अलग ज्ञापन सौंपे जाऐंगे।
बयाना से संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट