बुजुर्ग सहित तीन जनों की आकस्मिक मौत
बयाना भरतपुर
बयाना 25 अक्टूबर। बीते 24 घंटों में यहां एक बुजुर्ग सहित 3 जनों की अलग अलग दुर्घटनाओं में आकस्मिक मौत हो गई। जिसके बाद अस्पताल कर्मीयों सहित पुलिस की भी यहां दिनभर व बीती रात्रि को भी कवायद हुई। वहीं उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात्रि को कस्बे के भीतरबाडी मौहल्ला निवासी तुहीराम पुत्र छिंग्गाराम आयु 48 वर्ष की अचानक तबियत बिगडने पर उसे उपचार के लिए रात्रि को राजकीय अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जिसका रविवार को सुबह पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। इसी प्रकार कस्बे वमनपुरा मौहल्ला निवासी बुजुर्ग गिर्राज कुशवाह आयु 85 वर्ष की बीती रात्रि को बयाना हिण्डौन रेलमार्ग पर ओम शांतीवन के पास ट्रैन की चपेट में आकर मौत हो गई।इसी प्रकार उपखंड के गांव अलापुरी में खेत पर काम करते समय जहरीले कीट के दंश से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक जालिम सिंह पुत्र राजाराम गुर्जर आयु 25 वर्ष बताया है। पुलिस ने इन दोनों का भी रविवार को पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए। पुलिस के अनुसार तीनों जनों के परिजनों की ओर से अलग अलग मर्ग मुकदमें दर्ज कराए गए है।
बयाना से संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट