जिला परिषद सीईओ ने किया नरेगा व प्रधानमंत्री आवासों के विकास कार्यों का अवलोकन, मीडिया को कवरेज करने से रोका
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ हरीओम मीणा) कामां पहाड़ी पंचायत समिति में हुए पेंशन व प्रधानमंत्री आवास घोटाले की जांच रिपोर्ट सामाजिक कार्यकर्ता विजय मिश्रा द्वारा सांसद रंजीता कोली को सौंपे जाने व सांसद रंजीता कोली द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का मुद्दा संसद मे उठाए जाने के बाद राजस्थान की प्रशासनिक मशीनरी हलचल में आ गई है केंद्र सरकार द्वारा राजस्थान के मुख्य सचिव से जॉच रिपोर्ट तलब की गई है इसी सिलसिले में भरतपुर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार शनिवार को छुट्टी के दिन कामा पंचायत समिति पहुंचे और विकास अधिकारी के. के. जैमन को साथ लेकर नंदेरा सतबास सहित अन्य ग्राम पंचायतों के मनरेगा सहित अन्य विकास कार्यों का अवलोकन कर रिपोर्ट तैयार की ग्राम पंचायतों के अवलोकन के दौरान जिला परिषद के सीईओ सुशील कुमार मीडिया से बचते हुए नजर आए मीडिया द्वारा जानकारी मांगने पर वह असहज दिखे और बिना कुछ बताए ही भरतपुर रवाना हो गए| ग्राम पंचायतों के निरीक्षण के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के साथ आए मातहत कर्मचारियो ने मीडिया कर्मियों को कवरेज करने से भी रोका|