अवैध मादक पदार्थ व बाईक सहित एक गिरफ्तार
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) कोतवाली पुलिस ने बयाना के कैलादेवी झीलकाबाडा क्षेत्र में एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर तलाशी के दौरान उसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ व बाईक जब्त की है। कोतवाली प्रभारी पूरनसिंह मीणा के अनुसार पकडे गए युवक विनोद पुत्र राजवीर जाट निवासी नगला बंजारा गुर्धानदी के कब्जे से तलाशी के दौरान 7 ग्राम स्मैक व बाईक बरामद कर मामला दर्ज किया है। पकडी गई स्मैक की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 1 लाख रूपए से अधिक बताई है। अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यह कार्रवाही अति.जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में की गई थी। बीती रात्रि को गश्त के दौरान पुलिस को झील का बाडा के कालीसिल तिराहे के पास बाईक सवार एक युवक संदिग्ध स्थिती में दिखा जो पुलिस को देख भागने लगा तो पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया। पकडे जाने के बाद जब तलाशी ली गई तो उसके जेब में स्मैक की पुडिया रखी मिली। चर्चा है कि बयाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में भी नशे का कारोबार पनप रहा है। इस कारोबार में ऐसे ही जवान लडकों व बेरोजगार युवकों का कैरियर सप्लायर के रूप में उपयोग कर मादक पदार्थ में लिप्त अन्य लोग अपना अवैध कारोबार चलाते है। पुलिस पकडे गए आरोपी से कडी पूछताछ कर रही है। कोतवाली प्रभारी के अनुसार आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू की गई है।