राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान ने जीते स्वर्ण पदक
गुरला (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्टेयर्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान टीम ने 4 वर्गों में स्वर्ण पदक हासिल किया, स्टेयर्स फाउंडेशन के हेड पारस मिश्रा ने बताया कि आगरा में राष्ट्रीय वालीबॉल प्रतियोगिता शांति विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित हुई जिसमें राजस्थान की चार वर्गों में स्वर्ण पदक हासिल किया जिसमें एन आई एस कोच संदीप सरगरा व रंजीत खोईवाल के नेतृत्व में सीनियर बॉयज टीम ने दिल्ली को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया व जूनियर बॉयज टीम ने उत्तर प्रदेश को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया ऐसे ही सीनियर गर्ल्स टीम ने पंजाब को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया और जूनियर वर्ग टीम ने दिल्ली को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया! राजस्थान मोंटेक्स बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जोशी ने बताया कि स्टेयर्स संस्था युवा खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है , और अलग-अलग जगह नेशनल टूर्नामेंट करवाती है, राजस्थान वॉलीबॉल संघ के उपाध्यक्ष शिवराम खटीक ने सभी खिलाड़ियों को और कोच को बधाई व शुभकामनाएं दी !