राज्यसभा सासंद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने विडियो कॉल पर धरना दे रहे बलराम पावटा गणेश समलेटी का तुड़वाया अनशन
भाजपा नेता राजेन्द्र मीना ने जूस पिलाकर करवाया अनशन समाप्त
महुआ (दौसा, राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) महुआ उपखंड मुख्यालय के उपखंड कार्यालय के बाहर पिछले 6 दिनों से राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीना की सुरक्षा की मॉग को लेकर धरने बैठे बलराम गुर्जर व जन अधिकार मंच के ज़िलाध्यक्ष गणेश समलेटी व धर्मवीर मीना का छटे दिन धरना डॉक्टर किरोड़ी मीना के वीडियो कॉल पर हुई चर्चा कर डॉक्टर किरोडी लाल मीणा के दिशा निर्देश पर पूर्व प्रधान राजेन्द्र मीना व महुआ प्रधान प्रतिनिधि बंटी गुर्जर एडवोकेट सत्यनारायण शर्मा ने धरना दे रहे बलराम पावटा गणेश समलेटी धरम वीर मीणा को जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया
धरना स्थल पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पुर्व प्रधान राजेंद्र मीणा ने कहां की आप सब लोगों की दुआओं के साथ आमजन युवा ही डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा जी की सबसे बड़ी सुरक्षा है इसलिये डॉ किरोड़ी लाल मीणा जी के दिशा निर्देशानुसार धरना समाप्त कर डॉ किरोड़ी लाल मीणा जी के नेतृत्व में जल क्रांति आन्दोलन के लिये गॉव गॉव जाकर लोगों को आमंत्रित कर 9 अगस्त को मीणा हाईकोर्ट पहुँचने का आवाहन करो आप हम सब के द्वारा आमजन की सेवा कार्यों के साथ जनहित में किए जा रहे संघर्ष के कारण आने वाले समय में सत्य के साथ आपकी हम सबकी जीत होगी। वहीं प्रधान प्रतिनिधि बंटी गुर्जर ने कहां की गुर्जर मीना का भाईचारा क़ायम रहेगा ये संदेश इस धरने से लोगों को मिला है ।
बलराम पावटा ने कहा की गणेश समलेटी व आमजन के साथ युवा भाइयों भाजपा कार्यकर्ताओं का जो सहयोग साथ मिला उसी में हमेशा दिल में याद करता रहूंगा हमारा भाईचारा क़ायम रहेगा डॉक्टर किरोड़ी लाल मीना हम सबके नेता नहीं भगवान है जिन्होंने सर्व समाज के लिये हमेशा 24 घंटे न्याय की लड़ाई लड़ी है उनकी चिंता करना हमारे लिए वाजिब है उनके लिए हम हमेशा 24 घंटे तन मन धन से समर्पित होकर कार्य करेंगे।
गणेश समलेटी ने कहा की अभी तो यह धरना एक टेलर है फ़िल्म अभी बाक़ी है जल्द ही महवा में बढ़ते भ्रष्टाचार को लेकर जन आन्दोलन किया जायेगा जिससे सर्व समाज के लोग मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर धर्मवीर साथा हितेश जैन कल्लू प्रजापत विजय भोलू की कोटी राजेंद्र पावटा एडवोकेट कंवर सिंह राजेश लॉगडी किरोडी मालावास राजेन्द्र धरसोनिया हरिकिशन मीना उदयभान जाटव रजनेश गुमान ठेकेदार एडवोकेट भुवनेश त्रिवेदी सहित दर्जनों समाजसेवी लोग मौजूद रहे