रैणी के रामकिशन मीना की नेपाल में बर्बरता से हुई हत्या: दोषियो को फाँसी की सजा व मृतक के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग, सौंपा ज्ञापन
रैणी (अलवर, राजस्थान/ महेश चन्द मीना) अलवर जिले की रैणी तहसील के खुर्द गांव के रामकिशन मीना को अगवा कर शारीरिक यातनाएं देकर बेरहमी से हत्या कर दी गयी और पीडित परिवार द्वारा भारत सरकार से इस सम्ब्न्ध मे सहायता मांगने पर समय रहते हुए किसी भी प्रकार की सहायता नही मिली जिसके कारण एक खुशहाल परिवार एक बहुत बडे सदमे मे आ गया है तथा मृतक रामकिशन के परिवार के उपर इस समय एक तरह से चारो ओर से विपत्तियो का पहाड सा टूट गया है लेकिन इस और सरकार का एवं क्षेत्रिय नेताओ का भी ध्यान नही है इसलिए सोमवार को रैणी क्षेत्र के युवाओ ने रैणी एसडीएम कार्यालय मे आकर रोष व्याप्त दिखाया है और रैणी एसडीएम प्रतिनिधी को प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम से ज्ञापन भेजा है तथा युवाओ ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि सरकार द्वारा इस और ध्यान नही दिया गया तो हमारे क्षेत्र के युवाओ द्वारा एक बडा आन्दोलन भी किया जा सकता है जिसकी जिम्मेदारी भी सरकार की ही होगी। इस दौरान मौके पर रैणी युवा टीम के जागरुक युवा अशोक बाजोली,बलराम बालोत, सिताराम चुंदाला,प्रकाश जामडोली, निर्मल कल्याणपुरा सहित अनेक युवा उपस्थित रहे।