सचिन पायलट के अल्टीमेटम पर बोले रंधावा: सीएम गहलोत ही दे सकते हैं जवाब
जयपुर (राजस्थान) भ्रष्टाचार सहित कई मामलों पर कार्रवाई करने को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की ओर से गहलोत सरकार को दिए गए अल्टीमेटम पर प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का बयान सामने आया है। रंधावा ने कहा कि सचिन पायलट के अल्टीमेटम पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जवाब दे सकते हैं, बाद में अगर यह संगठन के पास में आता है तो इस पर हम बात करेंगे।
रंधावा ने मंगलवार को दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 26 मई को राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने के लिए बड़ी बैठक बुलाई गई है, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित पार्टी के कई और अन्य नेता भी इस बैठक में शामिल होंगे जिसमें विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा होगी। इसके अलावा इन राज्यों के प्रभारी और सह प्रभारी भी इस बैठक में शामिल होंगे।
सचिन पायलट भी होंगे बैठक में शामिल - रंधावा ने कहा कि सचिन पायलट भी कांग्रेस के नेता हैं पार्टी के तमाम नेताओं को बैठक के लिए निमंत्रण दिया जाएगा तो उनको भी बुलाया जाएगा और उनसे भी चर्चा होगी।
सचिन पायलट के मुद्दे पर भी हो सकती है बैठक में चर्चा - इधर प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भले ही इस बात से इनकार करें कि 26 मई को होने वाली बैठक में केवल चुनावी राज्यों की रणनीति पर चर्चा होगी लेकिन अंदर खाने यह चर्चा जोरों पर है कि सचिन पायलट की डिमांड के मुद्दे पर भी बैठक में चर्चा हो सकती है। साथ ही चर्चा यह भी है कि सचिन पायलट की ओर से किए गए अनशन और पद यात्रा पर भी बैठक में चर्चा हो सकती है।