जेके लक्ष्मी सीमेंट वर्क्स फेडरेशन का पंजीयन खारिज: श्रमिकों को भ्रमित करने की साजिश से भामसं में रोष
सिरोही (राजस्थान/ रमेश सुथार) कार्यालय अतिरिक्त रजिस्ट्रार ओफ ट्रेड यूनियन एवं संभागीय संयुक्त श्रम आयुक्त जोधपुर ने जेके लक्ष्मी सीमेंट वर्क्स फेडरेशन का पंजीकरण रद्द किया ।जे के सीमेंट मजदूर संघ सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष वनाराम देवासी तथा महामंत्री ईश्वर रावल ने बताया कि जे के लक्ष्मी सीमेंट के मजदूरों हेतु दो युनियने जे के सीमेंट मजदूर संघ तथा इंटक कार्य कर रही है ।तीसरी युनियन का कभी भी वजुद नहीं रहा है । कूट रचित दस्तावेजों से जे के लक्ष्मी सीमेंट वर्क्स फेडरेशन के नाम से संगठन पंजीकरण को कार्यालय अतिरिक्त रजिस्ट्रार ओफ ट्रेड यूनियन एवं संभागीय संयुक्त श्रम आयुक्त जोधपुर ने ससंश्रआ/2023/291-295 दिनांक 01-02-2023 ने रद्द करने के आदेश होने के बाद मजदूरों को भ्रमित करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी हैं ।भारतीय मजदूर संघ के मिडिया प्रभारी गोपालसिंह राव ने बताया कि मजदूरों को नीजि स्वार्थों के लिये कुछ व्यक्ति जांचा देकर बरगलाते हैं ।भोले भाले अशिक्षित श्रमिकों को गुमराह कर अपना नीजि स्वार्थ सिद्ध करने का प्रयास होता है ।श्रमिकों को गुमराह करने के लिये झूठी अफवाह फैलाकर अपना उल्लू सीधा करने का षड्यंत्र करते है ।सिरोही जिले के शांतिपूर्ण उद्योगों में अशान्ति फैलाने का षड्यंत्र करते है ।जिसको राष्ट्रवादी संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा। सिरोही के जिला प्रशासन तथा राजस्थान सरकार को इस संबंध में भारतीय मजदूर संघ ने अनेकानेक बार ज्ञापन व धरनों के माध्यम से सावधान किया है।राव ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ "श्रम ही आराध्य" की भावना के साथ राष्ट्रहित,उद्योगहित, श्रमिकहित का ध्येय रखकर साधना करता है ।यहाँ व्यक्ति नहीं व्यवस्था महत्व रखती है ।सिरोही जिले के श्रमिकों तथा उद्योगों का हित ही सर्वोपरि है। कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर पंजीकरण रद्द होने का गणेशराम देवासी, दानवीरसिंह , देवीलाल गमेती , रामलाल पुरोहित, दलपत पुरोहित, परबतसिंह देवडा, प्रताप देवासी सहित सभी दायित्ववान कार्यकर्ता तथा सदस्य मजदूरों ने स्वागत किया ।