नियमित योग, प्राणायाम करने से होगा निरोगी जीवन
गुरला ,भीलवाड़ा(बद्री लाल माली)
भीलवाड़ा विजय सिंह पथिक नगर बड़े पार्क में नियमित संचालित हो रही नि:शुल्क योग कक्षा के योग साधकों को आज योगाभ्यास के बाद योग शिक्षक प्रेम शंकर जोशी ने स्वामी रामदेव के प्रस्तावित 6,7व 8 मई 2023 के योग शिविर को ऐतिहासिक बनाने हेतु नियमित योग प्राणायाम करने एवं अपने संपर्क के व्यक्तियों को योग प्राणायाम करने हेतु ,प्रेरित करने का आह्वान किया। पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला महामंत्री प्रेम शंकर जोशी ने बताया कि नियमित योग प्राणायाम के अभ्यास से कई गंभीर व जटिल रोगों से मुक्ति पाई जा सकती है। तथा स्वस्थ व्यक्ति योग प्राणायाम कर निरोगी जीवन व्यतीत कर सकते हैं। कोई भी इच्छुक व्यक्ति प्रातः 6.00बजे से 7.00 बजे तक पथिक नगर बड़े पार्क में संचालित हो रही नि:शुल्क योग कक्षा में सम्मिलित होकर लाभ ले सकते है। इस अवसर पर योग साधक हीरालाल टेलर, डॉ ओम प्रकाश आगाल, प्रकाश गोस्वामी, शोभा जागेटिया, लीला पंचोली, रेखा आगाल, मंजू बांगड़, , ओमप्रकाश जागेटिया, कौशल्या पोरवाल, मनीष माहेश्वरी ने नि:शुल्क योग कक्षा मे नियमित आने और लोगों को योग प्राणायाम के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।