10 फिट लम्बा 30 किलो बजनी अजगर सांप का 6 घंटे की मकसद के बाद रेस्क्यु कर जंगल में सुरक्षित छोड़ा
गुरला (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) नेशनल हाईवे 758 स्थित गुरला में शुक्रवार दोपहर में सूचना प्राप्त हुई, गांव गाडरी खेड़ा निवासी रमेश गाडरी पिता मांगू लाल गाडरी के खेत में नीलगाय (रोजडे) के बच्चे को एक अजगर सांप ने शिकार बना लिया, इस सूचना पर मौके पर पहुंचे, और देखा तो 10 फीट लंबे और 30 किलो वजनी अजगर ने एक नील गाय के बच्चे को शिकार तो बना लिया पर वह उसे आहार नहीं बना पा रहा है,काफी प्रयास और मशक्कत के बावजूद जब तकरीबन 6 घंटों तक वह जब उस शिकार को आहार नहीं बना पाया तो थक हार कर शिकार छोड़ दूसरे खेत में जाने के दौरान भारत में पाए जाने वाली सबसे बड़ी सांप की प्रजाति अजगर सांप इंडियन रॉक पाइथन को वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेंटर सचिव वन्यजीव रक्षक कुलदीप सिंह राणावत द्वारा सुरक्षित रेस्क्यू किया गया और वन विभाग के आदेश अनुसार पुनः गुरला काबरा वन क्षेत्र मैं सुरक्षित छोड़ा गया, इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मुकेश नामा और ग्रामवासियों क भुरी देवी सीमा नोसी कंकु शंकर रतन सत्यनारायण गाडरी ग्राम वासियों का सहयोग रहा