भगवान राम को महामानव बताना सनातन परम्परा का घोर अपमान: फिल्म की ट्रेलर का भी करें बहिष्कार- ठाकुर देवकीनंदन
हम बॉलीवुड के खिलाफ नहीं लेकिन सनातन परम्पराओं का अपमान बर्दाश्त नहीं
भीलवाडा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) हनुमान टेकरी काठियाबाबा आश्रम में श्री टेकरी के हनुमानजी भागवत कथा समिति के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा महोत्सव के तीसरे दिन शुक्रवार को व्यास पीठ पर विराजित परम पूज्य शांतिदूत पं. श्रीदेवकीनंदन ठाकुरजी महाराज ने हाल ही रिलीज फिल्म आदिपुरूष के ट्रेलर रिलीज की चर्चा करते हुए बॉलीवुड ने आस्था के केन्द्र भगवान राम को महामानव कह हमारी सनानत परम्परा का घोर अपमान किया है। फिल्म देखना तो दूर की बात सनातन धर्म व संस्कृति में विश्वास करने वालों को उसका ट्रेलर भी नहीं देखना चाहिए। हिदूं धर्म का अपमान करने वाली ऐसी विचारधारा को मुंहतोड़ जवाब भी सनातनियों को देना होगा। उन्होंने कहा कि हम बॉलीवुड के खिलाफ नहीं लेकिन सनातन परम्पराओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। ये फिल्म रामायण के साथ और हमारी सनातन भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने वाली है। धर्म को बचाने के लिए आगे आकर इस तरह की फिल्म का विरोध होना चाहिए किसी भी प्रदेश में इसे चलने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए। उन्होेंने कहा कि इस फिल्म में रामायण के पात्रों का गलत चित्रण करने के साथ आस्थाओं पर आघात पहुंचाई गई है। ठाकुरजी ने कहा कि बालीवुड के कुछ कथाकथित लोग हमारी संस्कृति पर आघात करने को उतारू है ऐसे में आप लोगों को सावधान रहना होगा। अपने धर्म की रक्षा के लिए आवाज उठानी होगी कब तक भगवान और संत का अपमान सहते रहेंगे। बॉलीवुड हमेशा हिदूं धर्म को ही क्यों निशाना बनाता है किसी अन्य धर्म के लिए इस तरह की फिल्म क्यों नहीं बनाता। उन्होंने श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा महोत्सव के तीसरे दिन हजारों श्रद्धालुओं को विभिन्न प्रसंगों के माध्यम से भागवत श्रवण का महत्व समझाया। मंच पर कथा के प्रेरणास्रोत हनुमान टेकरी के महंत बनवारीशरण काठियाबाबा का सानिध्य भी रहा। कथावाचक श्रीदेवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि संत दर्शन एवं भागवत श्रवण का अवसर दुर्लभ है। हम जीवन में हर चीज के लिए प्लानिंग करते है लेकिन जीवन कैसे जीना चाहिए कभी इसकी प्लानिंग नहीं करते। मानव जीवन अनमोल है इसे व्यर्थ में नहीं गवाना चाहिए। जन्म और मृत्यु के समय होने वाले असहनीय दुःख को याद रखे तो व्यक्ति कभी पाप नहीं करेगा और दुबारा जन्म नहीं लेना चाहेगा। हमे ऐसे कर्म व कार्य करने चाहिए कि पृथ्वी पर फिर से जन्म नहीं लेना पड़े। उन्होंने विभिन्न प्रसंगों के माध्यम से ईश्वर एवं गुरू भक्ति का महत्व भी समझाते हुए कहा कि बिना गुरू गोविन्द नहीं मिलते जीवन में किसी को गुरू तो बनाना ही पड़ेगा। बार-बार के जन्म-मरण के बंधन से मुक्त होना ही मानव जीवन का लक्ष्य है। मंच पर हनुमान टेकरी महंत बनवारीशरण काठियाबाबा, 1008 महामंडलेश्वर हरिप्रिया काठियाबाबा, महंत रामदासजी टीकमगढ़, महंत मोहनशरण निम्बार्क आश्रम, महंत संतदास हाथीभाटा आश्रम, संत रामदासजी समोड़ी, संत परमेश्वरदासजी पंचमुखी, संत बलरामदासजी रपट के बालाजी, का भी सानिध्य रहा। आयोजन समिति के हेमेन्द्र शर्मा एडवोकेट एवं गोपाल शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को व्यास पीठ की आरती करने वाले यजमानों में कैलाश लढ़ा, सेशन न्यायाधीश हरिमोहन खत्री, योगेश लढ़ा, अरिवन्द चेचाणी, प्रहलाद नुवाल, अतुल शर्मा, नाहर सिंह, सतीश दाधीच, श्रीमती कैलाश नुवाल, प्रहलाद काकाणी,सुरेश बिड़ला, रितेश चेचाणी, गोपाल राठी, रमेश खोईवाल, अनिल तोषनीवाल, गोपाल चेचाणी, संदीप माथुर, अरूण शर्मा आदि शामिल थे। टेकरी बालाजी पर यजमानों की मंडल पूजा नगर व्यास राजेन्द्र व्यास ने कराई। कथा के दौरान राधे-राधे की गूंज के साथ भजनों पर सैकड़ो श्रोता थिरकते रहे। इस भव्य भक्तिमय आयोजन को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के अध्यक्ष राधेश्याम चेचाणी, श्यामसुंदर नौलखा, आशीष पोरवाल, राजेन्द्र कचौलिया, हेमेन्द्र शर्मा, राकेश दरक, सत्यनारायण मूंदड़ा, कैलाश काबरा, राहुल डाड आदि सक्रिय भूमिका निभा रहे है।
श्रद्धालुओं ने की वामन भगवान की आरती
श्रीमद् भागवत कथा के दौरान भगवान नारायण के वामन अवतार प्रसंग का भी वाचन हुआ। वामन भगवान का जन्म होने पर श्रद्धालुओं द्वारा उनकी आरती की गई एवं जयकारे गूंजे। वामन भगवान की आरती करने वाले अतिथियों में विजयसिंह पुरावत, जितेन्द्रसिंह पुरावत, रेखा पुरी, शिवसिंह पुरावत, निर्मल देवपुरा, गोपाल जोशी, गोपाल शर्मा, देवीलाल जाट, राधेश्याम कचौलिया, किशनलाल चौधरी, लीला राठी, अर्चना सोनी, निशा सोनी, कमलेश कटवाल, शिवराज जाट, मंजू पोखरना, मंजू राठौड़ आदि शामिल थे।
श्रीमद्भागवत कथा में शनिवार को मनाया जाएगा कृष्ण जन्मोत्सव
आयोजन समिति के महासचिव राजेन्द्र कचोलिया ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा आयोजन के तहत चौथे दिन शनिवार को धूमधाम से भक्तिपूर्ण माहौल में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। व्यास पीठ पर विराजित शांतिदूत श्री देवकीनंदनजी ठाकुर ने इस मौके पर सभी श्रद्धालुओं से पीले वस्त्र धारण करके आने का आह्वान किया है। हनुमान टेकरी काठियाबाबा आश्रम में श्री टेकरी के हनुमानजी भागवत कथा समिति के तत्वावधान में 11 अक्टूबर तक प्रतिदिन दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। श्रीमद्भागवत के तहत शनिवार रात 8 बजे से हनुमान टेकरी काठियाबाबा आश्रम में भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा। श्रीश्याम म्यूजिकल ग्रुप द्वारा इसमें भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।