उप जिला स्वास्थ्य केंद्र कस्बे से 5 किलोमीटर दूर बनाए जाने पर कस्बेवासियों ने किया विरोध प्रदर्शन:मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Apr 21, 2023 - 13:43
 0
उप जिला स्वास्थ्य केंद्र कस्बे से 5 किलोमीटर दूर बनाए जाने पर कस्बेवासियों ने किया विरोध प्रदर्शन:मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

 वैर ,भरतपुर(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)

वैर - राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2023- 24 के तहत वैर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला स्वास्थ्य केंद्र मे क्रमोन्नत किए जाने पर कस्बे वासियों ने भारी खुशी जाहिर की एवं आतिशबाजी कर मिठाईयां वितरित की गई और क्षेत्रीय विधायक एवं पीडब्ल्यूडी कैबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव का भारी आभार प्रकट किया लेकिन दुख इस बात का है कि जिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला स्वास्थ्य केंद्र किए जाने पर नवीन भवन निर्माण हेतु कस्बे से 5 किलोमीटर दूर  गांव मौखरौली  में उप जिला अस्पताल के लिए नवीन भवन के निर्माण हेतु जगह चिन्हित की गई है जिसको लेकर वैर शहर के 35 हजार लोगों ने भारी आक्रोश प्रकट किया है एवं हजारों की संख्या में कस्बे वासियों ने नगर पालिका चेयरमैन विष्णु महावर के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी ललित कुमार मीणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है एवं राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया है।  ज्ञापन में उल्लेख किया है कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा में राज सरकार द्वारा 2023 - 24 में वैर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला अस्पताल में क्रमोन्नत किया गया है। जिसके लिए नवीन भवन एवं अन्य सुविधाएं विकसित की जानी हैं। वर्तमान  में यह अस्पताल कस्बे में स्टेट मेगा हाईवे 45 पर पुलिस थाने के सामने संचालित है जोकि कस्बा वासियों सहित समस्त आसपास के ग्रामीण जनों को नजदीक एवं आवागमन में सुलभ है।  लेकिन उक्त सीएचसी वैर को अब राजनीति बस शहर से 5 किलोमीटर दूर  गांव मौखरोली के जंगल में भूमि चिन्हित  कर स्थानांतरण किया जा रहा। जिससे वैर शहर की लगभग 35 हजार की आबादी का नजदीकी एवं सुगम स्वास्थ्य अधिकार छीना जा रहा है। जिसे कस्बे वासियों ने भारी रोष है। 35 हजार शहर वासियों को शहर से 5 किलोमीटर दूर इलाज के लिए जाना पड़ेगा ।जिससे समय एवं धन की भारी हानि होगी । इलाज के लिए आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा इसलिए उप जिला स्वास्थ्य केंद्र को पूर्व में संचालित सीएससी पर शहर के अंदर ही भवन बनाया जाए जिससे कस्बे वासियों को स्वास्थ्य  सुविधाएं शहर में ही आसानी से मिल सके । उप जिला अस्पताल को उपखंड मुख्यालय पर नहीं किए जाने पर कस्बे वासियों द्वारा सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा। आपकों बता दें कि राजशाही जमाने में सन् 1907 से ही कस्बे में डिस्पेंसरी के रूप में खोला गया था। भारतीय जनता पार्टी के शासन काल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत किया गया था।अब इसे उपजिला अस्पताल में क्रमोन्नत किया गया है। ज्ञापन पर राहुल कश्यप , कृष्णा प्रजापति ,सौरभ सैनी , सतीश सैनी ,अमन कश्यप ,राखी लाल , अमन , सूरज , ओमप्रकाश ,  आदि के हस्ताक्षर मौजूद हैं ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................