सड़क सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी: बखूबी इस जिम्मेदारी का करें निर्वहन- एडीजे
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) सड़क सुरक्षा पखवाड़े के तहत पुलिस महानिदेशक (यातायात) जयपुर वीके सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा व नियमों का। पालन करना हम सबकी जिम्मेदारी है। हमे बखूबी से इस जिम्मेदारी का निर्वहन करना है और दूसरों से भी करवाना है। एडीजे सिंह जिले में 14 फऱवरी से चल रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़े के नगर परिषद सभागार में आयोजित समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। समारोह में विशिष्ट अतिथि जिला कलेक्टर आशीष मोदी, जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू , जिला परिवहन अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुश्ताक खान, नगर विकास न्यास सचिव अजय कुमार आर्य, नगर परिषद आयुक्त दुर्गाकुमारी ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम मे सड़क सुरक्षा गीतों पर आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के कलाकारों, स्थानीय कलाकारों के साथ कविता पाठ, नुक्कड़ नाटक की बेहतरीन प्रस्तुतियां दी गई।
इसके बाद जिले में सड़क सुरक्षा पखवाड़े के दौरान निबन्ध, स्लोगन, चित्रकला, ऑनलाइन क्विज़ प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय, व तृतीय स्थान पर आ ने वाले विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सीओ सदर रामचन्द्र चौधरी, सीओ सीटी हंसराज बैरवा के साथ ही लियो यूथ ग्रुप अध्यक्ष इकबाल सिंह कुडोज किड्ज विद्यालय की मधुबाला यादव, आ गाज फाउंडेशन के घनश्याम। बोकोलिय के साथ ही स्वंयसेवी संगठनों के प्रतिनिधि, दर्जनों विद्यार्थी एवं विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता मौजूद रहे।