गोविंदगढ़ उपखंड क्षेत्र में रास्ता खोलो अभियान में एसडीएम एवं तहसीलदार पर हुआ हमला
जिला कलेक्टर अलवर द्वारा चलाये जा रहे रास्ता खुलवाओ अभियान की कार्यवाही स्थानीय प्रशासन को भारी पड़ गई|ग्रामीणों द्वारा किये गये हमले में प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी मौके से जान बचाकर भागे|
गोविन्दगढ़,अलवर
तहसीलदार विनोद मीणा ने बताया कि शुक्रवार को प्रशासन रामगढ़ रोड से टीकरी को जाने वाले रास्ते को चौड़ा कराने हेतु मौके पर गया था|मौके पर एसडीएम सुशीला मीणा, तहसीलदार विनोद मीणा, सहायक अभियंता तेज सिंह, नायब तहसीलदार, ठेकेदार,गिरदावर, पटवारी, फाहरी सरपंच, सचिव इत्यादि लोग पहुंचे थे|इनके साथ दो सिपाही मौजूद थे|इस सड़क का कुछ हिस्सा खातेदारी की जमीन में आता है|मौके पर ग्रेवल सड़क बनी हुई है जो डामरीकरण हेतु स्वीकृत हो चुकी है|प्रशासन जब जेसीबी की मदद से रास्ता चौड़ा करने की कार्यवाही करने लगा तो अचानक कुछ महिलाएं व युवक ठंडी लेकर मौके पर आ गये जिन्होंने जेसीबी पर हमला कर दिया व गाली गलौज करने लगे|अचानक हुये इस हमले से अधिकारी व कर्मचारी घबरा गये व इधर उधर हो गये|दूसरी और थानाधिकारी ने बताया की वे जाब्ते के साथ मौके पर पहुंच रहे थे तो उन्हें रास्ते में इस घटना की जानकारी मिली तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे तो पुलिस को देख कर महिला व युवक इधर उधर हो गये|इस हमले में जेसीबी के शीशे टूट गये व एसडीएम की गाड़ी पर भी झंडे का निशान बन गया| तहसीलदार विनोद कुमार मीणा ने बताया कि उनके द्वारा गोविंदगढ़ थाने में घटना से संबंधित एफआईआर भेज दी गई जिसमें करीब 15- 20 महिला पुरुषों के नामजद किया गया| पुलिस ने समीन, सोहिल, अरशद, वारिस, दीनू, तालीम, साहिल निवासी टिकरी, छतरपुर को शांति भंग के अपराध में गिरफ्तार किया है|
वर्जन - तहसीलदार ने बताया कि इन लोगों ने हमें अतिक्रमण हटाने से रोका व सरकारी वाहन के ऊपर लाठियां बरसाई व सरकारी वाहन व जेसीबी को पत्थर लाठियों द्वारा नुकसान पहुंचाया गया तथा सरकारी कर्मचारियों के साथ हाथापाई व राजकार्य में बाधा पहुंचाई गई|