एसडीएम ने किया नरेगा कार्यों का औचक निरीक्षण: 8 नरेगाकर्मियों की हाजरी मिली फर्जी
बानसूर (अलवर, राजस्थान/ सोनू) बानसूर उपखंड अधिकारी राहुल सैनी ने बानसूर क्षेत्र के ग्राम पंचायत होलावास के गांव बासना में चल रहे मनरेगा कार्य का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी राहुल सैनी ने बताया कि जोहड़ खुदाई कार्य में अनुपस्थित श्रमिकों की मस्ट्रोल में उपस्थिति करने की शिकायत प्राप्त हुई । तथा मनरेगा में चल रही धांधली की शिकायत सही पाए जाने पर मेट को ब्लैक लिस्टेड किया गया। तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।वहीं ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत होलावास में मनरेगा कार्य के दौरान कुछ लोगों की फर्जी हाजिरी मस्ट्रोल पिछले 3 सालों से भरी जा रही थी। फर्जी आदमी को लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया और ग्रामीणों के विरोध तथा शिकायत के पश्चात बानसूर उपखंड अधिकारी राहुल सैनी गांव बासना में चल रहे मनरेगा कार्य का औचक निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के दौरान करीब 8 से 10 लोगों की फर्जी हाजिरी भरी जा रही थी लेकिन जिन लोगों की फर्जी आदमी को दी जा रही थी वह लोग मनरेगा में कार्य करते हुए नजर नहीं आए । ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत होलावास में कुल 35 लोगों की फर्जी उपस्थिति भरी जा रही है। निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी राहुल सैनी ने सहायक अभियंता ओमप्रकाश सैनी को संबंधित ठेकेदार तथा अधिकारियों पर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया। देखा जाए तो ग्राम पंचायत होलावास में पिछले लंबे समय से मनरेगा में हो रही धांधली की शिकायत चली आ रही है। जहां लाखों रुपए की धांधली हो रही है वही राज्य सरकार को चूना लगाया जा रहा है।