सी पी एल क्रिकेट प्रतियोगिता में "संदीप सिंह क्रिकेट अकैडमी" 4 विकेट से जीत की दर्ज
मिर्जापुर,उत्तरप्रदेश /सुशील चौधरी
मिर्जापुर। मिनी स्टेडियम, मेड़िया, चुनार,के ग्राउंड पे स्वर्गीय सरोज सिंह (पूर्व मेयर) की स्मृति में चुनार प्रीमीयर लीग का आयोजन हो रहा है,। जहाँ आज पहला सेमी फ़ाइनल मैच का आयोजन हुआ।
पहले मैच के मुख्य अतिथि माननीय बृजभूषण सिंह (जिला अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, मिर्जापुर), रविंद्र नारायन सिंह (जिला उपाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, मिर्जापुर)दिनेश सिंह(कार्यक्रम संयोजक), विजय बहादुर, प्रवीन सिंह"किट्टू(संचालक), सोनू पांडेय, गौतम सिंह, रजत सिंह, विजय भारद्वाज पटेल, अभिलाष राय, मनीष राय, उदय नारायण सिंह, जगदीश गुप्ता, शिवेन्द्र सिंह, मनीष राय, प्रेम सिंह, शांतनु सिंह, राजकुमार सिंह, श्यामलाल सिंह, बचाऊं सेठ और विजय बहादुर सिंह,मौजुद रहे।
ओलंपियन विवेक सिंह, क्रिकेट अकादमी और संदीप सिंह क्रिकेट अकादमी के बीच हुआ,टॉस जीत कर संदीप सिंह क्रिकेट अकादमी की टीम ने फील्डिंग करने का फैसला लिया,।ओलंपियन विवेक सिंह क्रिकेट अकादमी की टीम ने बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 124 रन का लक्ष्य दिया,बालेबाजी टीम से सुभ खन्ना 56 रन बनाए,गेंदबाजी टीम से रौशन कुमार निराला 4 विकेट प्राप्त किए।
125 रन का पीछा करने उतरी संदीप सिंह क्रिकेट अकादमी की टीम 125 रन बना कर यह मैच 4 विकेट से जीत कर फाइनल में प्रवेश किया,बालेबाज़ी टीम से मनीष कुमार आदित्य 27 रन बनाए गैंदबाज़ी टीम आदित्य पांडेय 3 विकेट प्राप्त किए।
इस तरह से संदीप सिंह क्रिकेट अकादमी ने ये मैच 4 विकेट से अपने नाम किया, रोशन कुमार निराला को man off the match से नवाजा गया।हमारे स्कोरर हर्षित अरोड़ा अंपायर अमित बैकंडी, द्रवित शर्मा, केमेंटेटर के रूप मे आनंद मिश्रा,, गौतम सिंह, मौजुद रहे