राजकीय कोमर्स कोलेज में "मेरी माटी-मेरा देश" कार्यक्रम के तहत हुआ पौधरोपण
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना,
अलवर जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय कैंपस में पौधारोपण किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी प्रोफ़ेसर भागीरथ मीना ने बताया कि भारत सरकार की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रम मेरी माटी मेरे देश के तहत विभिन्न प्रजातियों के 11 पेड़ पौधों को लगाया गया है। इसमें स्थानीय स्वदेशी प्रजातियों को विशेष ध्यान में रखकर पौधारोपण किया गया है।
प्राचार्य डॉ स्मिता मिश्रा के निर्देशन में लगभग 75 प्रजातियों के पेड़ पौधे लगाए जाएंगे। प्राचार्य डॉ मिश्रा ने बताया कि महाविद्यालय परिसर में एक वाटिका का निर्माण किया जाएगा जिसमें स्थानीय , स्वदेशी और औषधीय गुणों कों ध्यान में रखते हुए पेड़- पौधे लगाए जाएंगे।
इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी प्रोफ़ेसर हरगोविंद खरेरा और प्रोफ़ेसर राजेंद्र मीना , डॉ अंजली नागर , प्रोफ़ेसर भगवान सहाय मीणा , प्रोफेसर अजय तंवर , प्रोफेसर रेणुका , प्रोफेसर पूनम गोस्वामी , प्रोफेसर ज्योति यादव , प्रोफेसर श्वेता भारद्वाज सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
मिडिया को यह सारी जानकारी स्थानीय प्राचार्य के निर्देशन मे प्रोफेसर भागीरथ मीना के द्वारा दी गई है।