गढ़ीसवाईराम मे जीवंत झांकी के साथ निकाली श्रीरामजी की शोभायात्रा:501 महिलाओ ने कलश यात्रा निकाली
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना,
अयोध्या के मंदिर मे हो रही भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष मे गढ़ीसवाईराम स्थित सीतारामजी के बडे मंदिर से सभी समाज के लोगो ने भगवान राम , लक्षमण,सीता सहित बजरंगबली की जीवंत झांकी सजा कर 501 महिलाओं के सिर पर मंगल कलश रख कर बैण्ड़ बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा व शोभायात्रा निकाली।
इस ध्वजा यात्रा मे हजारो राम भक्त हाथो मे ध्वजा लेकर श्रीराम के जयकारो के साथ चल रहे थे। श्रीरामजी की शोभायात्रा को पूरे कस्बे मे नगर भ्रमण करवाया गया जिस पर जगह जगह पुष्प वर्षा की गई। आयोजक बालाजी सेवा समिति के अध्यक्ष जीतू नरूका ने बताया कि सायंकाल महा आरती के बाद प्रख्यात कलाकरो के द्वारा भगवान की महिमा का गुणगान होगा।
इस दौरान सरपंच प्रतिनिधी धर्मचन्द बैरवा , अशोक जैन,प्रहलाद मीना,मनोज खण्ड़ेलवाल, छोटेलाल मीना, सोनू जैन, रामराज मीना, मुरारी जैमन,गुड्डू प्रधान,जीतू नरूका, मुकेश राठौड़,सोनू खण्ड़ेलवाल,भोली लक्ष्कार, भोलू शर्मा,राजेश नधेडिय़ा,नवीन बंसल, नवल राठौड़ सहित हजारो महिला पुरूष मौजूद थे।
मिडिया को यह सारी जानकारी गढ़ीसवाईराम से राजेश राठौड के द्वारा दी गई है।