अयोध्या में रामलला स्थापना को लेकर नंगेश्वर धाम आश्रम में श्रीराम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा पर हुआ सुंदर काण्ड का पाठ व विशाल भंडारे के साथ प्रसाद वितरण
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना,
22 जनवरी सोमवार को अयोध्या नगरी में पधारे श्री रामप्रभु के उपलक्ष्य में श्री नंगेशवर धाम माचाड़ी के स्थान पर श्री माधव दास जी के सानिध्य में श्री रामचरितमानस पाठ समापन के बाद 108 जोड़ों द्वारा आहुति देकर हवन यज्ञ किया गया।
श्रीराम भगवान की विशेष नयनाभिराम झांकी के साथ विशेष पूजा अर्चना कर ध्वज चढ़ाया गया। रात्रि को दीपावली की तरह चारों ओर सजावट कर दीपावली की तरह त्यौहार मनाया। इस पूजा अर्चना के बाद दिनेश यादव के द्वारा सभी साधू , संतो महात्माओं का सम्मान किया गया।
इसके उपरांत आमजन के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।
इस कार्यक्रम में संत गोपालदास , रघुनाथ दास, हरिदास,ओमदास,रामदास,धर्मदास,श्यामदास,कृष्णदास आदि प्रमुख संतो का आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
इस कार्यक्रम में मुकेश चन्द रावत , व्यापार मंडल अध्यक्ष, आनंद सिंह , दिनेश चंद जागिंड , किशन चंद बटवाड़ा , हाबूराम सैनी, डॉ.श्यामसुंदर मीना , रामगोपाल मास्टर,मनोहरलाल भावना स्कूल वाले,छोटेलाल सैनी, सुरेश चंद जांगिड़,बनवारी लाल मीणा, डीसी सैनी,रामश्वरूप सैनी, पदम सिंह, राम प्रसाद सैनी,लक्ष्मी नारायण सैनी,नवलंकिशोर रावत,नागराज शर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
मिडिया को यह सारी जानकारी नागपाल माचाड़ी के द्वारा दी गई है।